हरदोई: जिला प्रशासन भले ही कच्ची शराब बिक्री पर अंकुश लगाने का दावा करे, लेकिन जिले में प्रशासन के सभी दावों की पोल खुलती दिख रही है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खुलेआम कच्ची शराब बेची जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
अवैध शराब की बिक्री करने की यह तस्वीरें हरदोई जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके के धर्मपुर गांव की है, जहां कच्ची शराब का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. तस्वीरों में एक युवक हाथ में कच्ची शराब से भरी पॉलिथीन लेकर खुलेआम गांव में शराब की बिक्री करता हुआ नजर आ रहा है. खुलेआम शराब की बिक्री करने की बोली लगाने का यह वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.बेखौफ अंदाज में सरेआम कच्ची शराब की बिक्री करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने शराब की बिक्री करने वाले युवक और गांव में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर अवैध शराब के कारोबारी को गिरफ्तार करने के साथ ही गांव में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.
गांव में कच्ची शराब बनाकर बेचने का वीडियो वायरल हुआ है. इस मामले में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. टीम को निर्देश दिया गया है कि मौके पर जाकर वीडियो में जो युवक शराब बेचता दिख रहा है उसके खिलाफ और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक