हरदोई: मामूली विवाद में एक युवक के लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने फायरिंग करने वाले दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
फायरिंग का यह मामला कोतवाली शहर इलाके का है. वीडियो में दिखने वाले शख्स का नाम अपूर्व दीक्षित है, जो शहर कोतवाली इलाके के मंडी चौकी के चांद बेहटा का रहने वाला है. अपूर्व दीक्षित ने निर्माण कार्य के लिए एक ईंट भट्ठे से ईट मंगाई थी, जिसके बाद कुछ मजदूर ईंट लेकर उसकी दुकान पर पहुंचे.
अपूर्व दीक्षित ने ईंट खराब होने को लेकर मजदूरों से गाली गलौज करना शुरू कर दिया. मजदूरों ने जब इस बात का विरोध किया तो आग बबूला युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर हवा में फायरिंग करनी शुरू कर दी. लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग का यह वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वहीं वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने अपूर्व दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. साथ ही लाइसेंसी रिवाल्वर के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है.
अपूर्व दीक्षित नाम के एक युवक ने ईंट मंगाई थी. मजदूर ईंट लेकर पहुंचे थे. ईंट के खराब होने को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी. इस मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही लाइसेंसी रिवाल्वर के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी
ये भी पढ़ें: हरदोई: बस ने बाइक को मारी टक्कर, मां समेत दो बच्चों की मौत