हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार में पति-पत्नी सवार थे. हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार चला रहे युवक को तो बचा लिया, लेकिन पत्नी डूब गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. लापता महिला की तलाश में गोताखोरों की मदद ली जा रही है.
पति को स्थानीय लोगों ने बचाया
अनियंत्रित कार के नहर में गिरने का यह मामला हरदोई जिले के थाना टडियावां इलाके के सिकरोरी पुल का है. दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र के अहिरोरी गांव के रहने वाले तबरेज अपनी पत्नी आसमां के साथ कस्बा पिहानी से लौट रहे थे. सिकरोहरी पुल पर उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कुछ स्थानीय लोगों ने इस हादसे को देखा तो वे मदद के लिए दौड़े. स्थानीय लोगों ने तबरेज को तो कार से बाहर निकाल लिया, लेकिन वे लोग पत्नी आसमां को नहीं बचा सके और वह डूब गई.
महिला की तलाश जारी
तुरंत ही हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में पुलिसकर्मी और गोताखोर मौके पर पहुंच गए. गोताखोरों की टीम महिला की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उनके हाथ सफलता नहीं लगी है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही शव की तलाश कर ली जाएगी.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना टडियावा के अहिरोरी गांव के रहने वाले तबरेज अपनी पत्नी के साथ हरदोई से वापस लौट रहे थे. रास्ते में सिकरोहरी पुल के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस दौरान ग्रामीणों ने पति को तो बचा लिया लेकिन पत्नी को नहीं बचाया जा सका. गोताखोर लगातार महिला की तलाश कर रहे हैं.