हरदोई : जनपद में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीनी विवाद के चलते चाचा ने भतीजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर चाचा और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जमीन के लिए भतीजे की हत्या
- मामला जिले के कोतवाली हरपालपुर इलाके के अर्जुनपुर गांव का है.
- धीरेंद्र की उसके चाचा नन्हे और जगपाल ने अपने साथियों के साथ पीटकर उसकी हत्या कर दी.
- 5 बिस्वा जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी.
- दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर शराब पी और शराब पीने के बाद जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
- इसके बाद जगपाल और नन्हे ने अपने साथियों के साथ लात-घूंसों से और डंडों से धीरेंद्र को पीटा.
- पिटाई की वजह से धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.
- स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- मृतक के परिजनों की तहरीर पर चाचा नन्हे और जगपाल सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - अयोध्या केस: जिस नक्शे को SC में फाड़ा गया, उसमें था राम जन्म का प्रमाण
कोतवाली हरपालपुर इलाके के अर्जुनपुर गांव में धीरेंद्र नाम के युवक की उसके चाचा ने पीटकर हत्या कर दी है. गांव चकबंदी में शामिल हो गया था, जिसके चलते दोनों पक्षों में 5 बिस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- राकेश वशिष्ठ, सीओ