हरदोई : गुड्डू नाम के शख्स ने अपने सगे साले की बेटी के साथ दुष्कर्म किया. फूफा की हैवानियत का शिकार हुई किशोरी गर्भवती हो गई, जिसके बाद उसने गर्भपात कराने के लिए उसे दवा दे दी. दवा खाने के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ी तो मां को उसके साथ हुई हैवानियत का पता चला, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पारिवारिक रिश्ते का कत्ल -
- हरदोई के कोतवाली संडीला का है.
- गुड्डू नाम के शख्स पर नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है.
- आरोपी लड़की का फूफा है.
- गुड्डू की पत्नी अपने भाई के घर में थी जहां यह 2 महीने पहले पहुंचा था.
- इसने नाबालिग किशोरी को डरा धमका कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
- किशोरी गर्भवती हो गई जिसके बाद उसने गर्भपात कराने के लिए उसे दवा दे दी.
- दवा खाने के बाद बेटी की तबीयत बिगड़ी तो मां को घटना का पता चला.
- पूरी वारदात की जानकारी होने पर परिजनों ने सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने आरोपी फूफा के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी फूफा के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जबकि किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है .
- आलोक प्रियदर्शी एसपी