ETV Bharat / state

सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, एक घायल

हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में मतगणना से वापस लौट रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं एक भतीजा घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 3, 2021, 9:53 PM IST

हरदोई: जिले में मतगणना स्थल से वापस लौटे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, चाचा-भतीजे मतगणना में गए हुए थे और चुनाव हारने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे. इस दौरान सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी. बस की टक्कर से चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों भतीजे घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां एक भतीजे ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मतगणना स्थल से लौट रहे थे सभी
जिले के लोनार थाना क्षेत्र के महरेपुर गांव निवासी कृष्णपाल खेतीबाड़ी करते थे. कृष्णपाल के बड़े भाई वीरपाल महरेपुर से प्रधान प्रत्याशी थे. शहर कोतवाली क्षेत्र के पॉलीटेक्निक में मतगणना में शामिल होने के लिए कृष्णपाल व अन्य लोग गए थे. चुनाव में हार होने के बाद कृष्णपाल अपने भतीजे अंकित व अमित पाल के साथ बाइक से महरेपुर गांव के बाहर पहुंचे. जहां पर सड़क के किनारे खड़े होकर तीनों आपस में बात कर रहे थे. उसी समय सवायजपुर की ओर से आ रही निजी बस ने टक्कर मार दी. हादसे में कृष्णपाल की मौके पर मौत हो गई और अंकित व अमित घायल हो गए. दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान अंकित ने भी दम तोड़ दिया. वहीं अमित का इलाज चल रहा है.

पुलिस के अनुसार बस बुलंदशहर से बारात लेकर बिलग्राम की तरफ जा रही थी. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाली बस को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में नर्सिंग स्टाफ समेत चार गिरफ्तार

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना लोनार क्षेत्र में कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी एक बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाली बस को कब्जे में लिया गया है.

हरदोई: जिले में मतगणना स्थल से वापस लौटे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, चाचा-भतीजे मतगणना में गए हुए थे और चुनाव हारने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे. इस दौरान सभी लोग सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी. बस की टक्कर से चाचा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों भतीजे घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां एक भतीजे ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मतगणना स्थल से लौट रहे थे सभी
जिले के लोनार थाना क्षेत्र के महरेपुर गांव निवासी कृष्णपाल खेतीबाड़ी करते थे. कृष्णपाल के बड़े भाई वीरपाल महरेपुर से प्रधान प्रत्याशी थे. शहर कोतवाली क्षेत्र के पॉलीटेक्निक में मतगणना में शामिल होने के लिए कृष्णपाल व अन्य लोग गए थे. चुनाव में हार होने के बाद कृष्णपाल अपने भतीजे अंकित व अमित पाल के साथ बाइक से महरेपुर गांव के बाहर पहुंचे. जहां पर सड़क के किनारे खड़े होकर तीनों आपस में बात कर रहे थे. उसी समय सवायजपुर की ओर से आ रही निजी बस ने टक्कर मार दी. हादसे में कृष्णपाल की मौके पर मौत हो गई और अंकित व अमित घायल हो गए. दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर इलाज के दौरान अंकित ने भी दम तोड़ दिया. वहीं अमित का इलाज चल रहा है.

पुलिस के अनुसार बस बुलंदशहर से बारात लेकर बिलग्राम की तरफ जा रही थी. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना को अंजाम देने वाली बस को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में नर्सिंग स्टाफ समेत चार गिरफ्तार

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना लोनार क्षेत्र में कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. तभी एक बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाली बस को कब्जे में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.