ETV Bharat / state

हरदोई पुलिस ने शातिर असलाह तस्करों को किया गिरफ्तार - हरदोई पुलिस

जिले में सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इनके पास भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है.

सर्विलांस की संयुंक्त टीम ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:08 PM IST

हरदोई: जिले की पुलिस ने शनिवार को असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन शातिरों ने बबूल के जंगलों को अपना ठिकाना बना रखा था. वहीं से यह बदमाश असलहों की तस्करी को अंजाम देते थे.

सर्विलांस की संयुंक्त टीम ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार.

अवैध असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार-

  • पुलिस और सर्विलांस की संयुंक्त टीमों द्वारा दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • तस्करों के पास से भरी संख्या में अवैध असलहे बरामद हुए हैं.
  • एसपी हरदोई ने इनके द्वारा सप्लाई लेने वालों का पता लगाने के लिए टीम गठित कर दी है.
  • पुलिस ने इन शातिरों के पास से चार तमंचे, दो कारतूस, एक रायफल, एक बंदूक, दो खोखा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

यह शातिर अपराधी लंबे समय से अवैध असलहों की तस्करी के काम को अंजाम दे रहे थे. वहीं इनसे जुड़े और भी तस्करों व इनसे सप्लाई लेने वालों की खोज करने व धड़ पकड़ करने के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

हरदोई: जिले की पुलिस ने शनिवार को असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन शातिरों ने बबूल के जंगलों को अपना ठिकाना बना रखा था. वहीं से यह बदमाश असलहों की तस्करी को अंजाम देते थे.

सर्विलांस की संयुंक्त टीम ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार.

अवैध असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार-

  • पुलिस और सर्विलांस की संयुंक्त टीमों द्वारा दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
  • तस्करों के पास से भरी संख्या में अवैध असलहे बरामद हुए हैं.
  • एसपी हरदोई ने इनके द्वारा सप्लाई लेने वालों का पता लगाने के लिए टीम गठित कर दी है.
  • पुलिस ने इन शातिरों के पास से चार तमंचे, दो कारतूस, एक रायफल, एक बंदूक, दो खोखा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

यह शातिर अपराधी लंबे समय से अवैध असलहों की तस्करी के काम को अंजाम दे रहे थे. वहीं इनसे जुड़े और भी तस्करों व इनसे सप्लाई लेने वालों की खोज करने व धड़ पकड़ करने के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250
29 जून 2019
रूटीन खबर
एंकर----हरदोई पुलिस ने आज असलाह तस्करों को गिरफ्तार किया है।ये शातिर अपराधी बबूल के जंगलों में ठिकाना बनाए हुए थे।वहीं से इस तस्करी के काम को अंजाम देते थे और सप्लाई करते थे।आज हरदोई पुलिस और सर्विलांस की संयुंक्त टीमों द्वारा दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।इनके पास से भरी संख्या में अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं।वहीं एसपी हरदोई ने इनके द्वारा जहां जहां सप्लाई की जाती थी और जिनको की जाती थी, उनका भी पता लगाया जाएगा।


Body:वीओ--1--हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर जिले में अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों व असलाह तस्करों की धड़ पकड़ करने के अभियान चलाए जा रहे हैं।समय समय पर अवैध फैक्ट्रियों का व अवैध असलहों की तस्करी करने वालों का खुलासा किया जाता रहा है।उसी क्रम में आज एक बार फिर दो शातिर तस्करों रामू और मनोज को सर्विलांस टीम और कोतवाली देहात की संयुंक्त टीमों द्वारा कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के इटौली गांव में बबूल के जंगलों से गिरफ्तार किया गया।इन शातिरों के पास से हरदोई पुलिस को 4 तमंचे 315 बोर के, 2 जिंदा कारतूस 315 बोर की, 2 तमंचे देशी 12 बोर के, 1 रायफल 315 बोर की, 1 बंदूक12 बोर की, 5 जिंदा कारतूस 12 बोर की, 2 खोखा 315 व 1 12 बोर के व एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर यूपी 30 के 3107 की बरामदगी हुई।

विसुअल

वीओ--2--पुलिस अधीक्षक हरदोई आलोक प्रियदर्शी ने मामले की विधिवत जानकारी दी।कहा कि ये शातिर अपराधी विगत लंबे समय से इस अवैध तस्करी के काम को अंजाम दे रहे थे।वहीं इनसे जुड़े और भी तस्करों व इनसे सप्लाई लेने वालों की खोज करने व धड़ पकड़ करने के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--आलोक प्रियदर्शी--एसपी हरदोई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.