हरदोई: जिले में शनिवार की देर रात लगी आग ने भीषण कोहराम मचाया. बिजली के शॉर्ट-सर्किट से लगी आग के कारण एक कपड़े और जूते की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. जब दुकान से आग की लपटें निकलती देखी तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई. आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शॉर्ट-सर्किट से लगी इस आग में हुए नुकसान की अभी जानकारी नहीं है.
- मामला जिले के शहर कोतवाली के छोटा चौराहा का है.
- यहां सदर बाजार में दो भाइयों रजनीश जग्गी और नवनीत जग्गी की दुकान है.
- बीती रात बिजली के शॉर्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई.
- आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
- आनन-फानन में मौजूद लोगों ने दमकल विभाग और दुकान मालिकों को घटना की जानकारी दी.
- जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग दो गाड़ियां पहुंची.
- एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
- इस अग्निकांड में हुए नुकसान के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
- दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
- फिलहाल इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका है.
वैटगंज में सदर बाजार में एक फुटवियर और गारमेंट्स की दुकान है. दुकान में अचानक आग लग गई थी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, प्राथमिक तौर पर इसका आकलन किया जा रहा है. दुकानदार अभी लिख कर देंगे. उसके बाद पता चल सकेगा कि उनका कितना नुकसान हुआ है.
-फूल चंद्र गौतम, अग्निशमन अधिकारी