हरदोई : मुंडन की दावत से लौट रहे बाइक सवार साले-बहनोई की सड़क हादसे में मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक आवारा सांड से टकरा गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस वजह से साले की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान बहनोई की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मामला जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके का है. यहां सीतापुर जिले के गांव चंदवापुर के रहने वाले सुजीत (18 वर्ष) अपने बहनोई कोतवाली बेनीगंज के गांव देवरिया के रहने वाले मुलायम (25 वर्ष) के साथ मुंडन की दावत में शरीक होने गए थे. दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे. रास्ते में प्रताप नगर चौराहे से पहले बाइक आवारा सांड से टकरा गई. इसके बाद बाइक पेड़ से टकरा गई.
इससे सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अवस्था में मुलायम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.