ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए रैपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित - सांडी पक्षी विहार

हरदोई जिले में बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए रैपिड रिस्पॉन्स टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें रोजाना निरीक्षण करेंगी और रिपोर्ट देंगी.

twelve rapid response team formed in hardoi
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए रैपिड रिस्पॉन्स टीमें गठित.
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 3:37 AM IST

हरदोई : जिले में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता तेज कर दी गई है. पशुपालन विभाग के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है. जनपद में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत 12 टीमें गठित की गई हैं. यह टीमें पोल्ट्री फार्म संचालकों को एहतियात और बचाव के इंतजामों की जानकारी दे रही हैं. इस दौरान जनपद के विभिन्न पोल्ट्री फार्म ,मुर्गी पालन करने वाले लोगों के साथ साथ सांडी पक्षी विहार में भी पशु चिकित्साधिकारी जांच कर रहे हैं.

बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता तेज.

सभी फार्म में चूना का नियमित छिड़काव कराने के निर्देश के साथ ही सभी को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को रोका जा सके. दरअसल, वर्ल्ड फ्लू की वजह से देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौत हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर चिकन बिक्री पर रोक भी लगा दी गई है. ऐसे में गठित टीमें पूरी तरह से निगरानी में जुटी हैं.

आरआरटी टीम की गईं गठित

हरदोई में बर्ड फ्लू से ग्रसित कोई पक्षी नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को बचाव के प्रति अलर्ट किया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीमों) का गठन किया गया है. इस दौरान बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए पीपीई किट और अन्य बचाव के संसाधन जुटा लिए गए हैं. डिप्टी सीवीओ प्रकाशवीर, डॉ. कल्पना यादव, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. शिवकुमार सिंह, डॉ. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, डाॅ. बच्चा सिंह, डॉ. संतोष कुमार वर्मा, डॉ. विमल कटियार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. इंद्रपाल सिंह और डॉ. संजय सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद, तहसील स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

twelve rapid response team formed in hardoi
चूने का किया जा रहा छिड़काव.
हजारों की संख्या में पक्षी करते हैं निवास

सांडी पक्षी विहार में सुदूर देशों से विभिन्न प्रकार के पक्षी अपने भोजन की तलाश में सर्दियों में आते हैं. हजारों की संख्या में प्रवासी और स्थानीय पक्षी यहां पर निवास करते हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर रैपिड रिस्पांस टीमें सांडी पक्षी बिहार,तीन बड़े और करीब 50 छोटे पोल्ट्री फार्म के साथ पोल्ट्री दुकानों,बाजारों आदि का नियमित सर्विलांस करेंगी,साथ ही सभी पोल्ट्री फार्म में चूना छिड़काव और पक्षियों की नियमित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं.

हरदोई जिले में बर्ड फ्लू का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पूरे प्रदेश में अलर्ट है. लिहाजा सांडी पक्षी विहार और जिले के पोल्ट्री फार्म की निगरानी के लिए 12 टीमें गठित की गई हैं. यह टीम रोजाना निरीक्षण करेंगी और रिपोर्ट देंगी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

-अविनाश कुमार, जिलाधिकारी

हरदोई : जिले में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता तेज कर दी गई है. पशुपालन विभाग के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी अलर्ट किया गया है. जनपद में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी समेत 12 टीमें गठित की गई हैं. यह टीमें पोल्ट्री फार्म संचालकों को एहतियात और बचाव के इंतजामों की जानकारी दे रही हैं. इस दौरान जनपद के विभिन्न पोल्ट्री फार्म ,मुर्गी पालन करने वाले लोगों के साथ साथ सांडी पक्षी विहार में भी पशु चिकित्साधिकारी जांच कर रहे हैं.

बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता तेज.

सभी फार्म में चूना का नियमित छिड़काव कराने के निर्देश के साथ ही सभी को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को रोका जा सके. दरअसल, वर्ल्ड फ्लू की वजह से देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौत हो रही है, जिसके चलते कई जगहों पर चिकन बिक्री पर रोक भी लगा दी गई है. ऐसे में गठित टीमें पूरी तरह से निगरानी में जुटी हैं.

आरआरटी टीम की गईं गठित

हरदोई में बर्ड फ्लू से ग्रसित कोई पक्षी नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को बचाव के प्रति अलर्ट किया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर आरआरटी (रैपिड रिस्पांस टीमों) का गठन किया गया है. इस दौरान बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए पीपीई किट और अन्य बचाव के संसाधन जुटा लिए गए हैं. डिप्टी सीवीओ प्रकाशवीर, डॉ. कल्पना यादव, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. शिवकुमार सिंह, डॉ. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, डाॅ. बच्चा सिंह, डॉ. संतोष कुमार वर्मा, डॉ. विमल कटियार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. इंद्रपाल सिंह और डॉ. संजय सिंह यादव के नेतृत्व में जनपद, तहसील स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है.

twelve rapid response team formed in hardoi
चूने का किया जा रहा छिड़काव.
हजारों की संख्या में पक्षी करते हैं निवास

सांडी पक्षी विहार में सुदूर देशों से विभिन्न प्रकार के पक्षी अपने भोजन की तलाश में सर्दियों में आते हैं. हजारों की संख्या में प्रवासी और स्थानीय पक्षी यहां पर निवास करते हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर रैपिड रिस्पांस टीमें सांडी पक्षी बिहार,तीन बड़े और करीब 50 छोटे पोल्ट्री फार्म के साथ पोल्ट्री दुकानों,बाजारों आदि का नियमित सर्विलांस करेंगी,साथ ही सभी पोल्ट्री फार्म में चूना छिड़काव और पक्षियों की नियमित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं.

हरदोई जिले में बर्ड फ्लू का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पूरे प्रदेश में अलर्ट है. लिहाजा सांडी पक्षी विहार और जिले के पोल्ट्री फार्म की निगरानी के लिए 12 टीमें गठित की गई हैं. यह टीम रोजाना निरीक्षण करेंगी और रिपोर्ट देंगी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

-अविनाश कुमार, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.