ETV Bharat / state

...जानें क्यों DRM के सामने रोने लगा टीटीई - drm of moradabad division

हरदोई जिले में शनिवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीआरएम के सामने एक टीटीई ने आरोप लगाया है कि उसके सिक लीव लेने के बाद भी एक माह के वेतन को रोक दिया गया है.

डीआरएम के सामने रोने लगा टीटीई.
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:54 AM IST

हरदोई: जिले में शनिवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीआरएम के सामने एक टीटीई ने रोना शुरू कर दिया और अपनी समस्याओं बताने लगा. टीटीई ने आरोप लगाया है कि उसके सिक लीव लेने के बाद भी एक माह के वेतन को रोक दिया गया है. वहीं डीआरएम से इस संबंध में टीटीई का पक्ष रखते हुए कर्मचारी संगठन के लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा.

डीआरएम के सामने रोने लगा टीटीई.
क्या है पूरा मामला
  • शनिवार को जिले के उत्तर रेलवे हरदोई में एक टीटीई राजीव शुक्ला रोते-बिलखते डीआरएम के पास पहुंचे.
  • निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम तरुण प्रकाश ने पीड़ित टीटीई का ज्ञापन लेकर भविष्य में जांच कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.
  • पीड़ित टीटीई ने आरोप लगाया कि विभाग के ही कुछ बाबुओं की मिलीभगत के चलते डिवीजन से उसका एक माह का वेतन कटवा दिया गया.
  • पीड़ित ने कहा कि एक माह से वो पेट और किडनी की समस्या से ग्रसित चल रहा था.
  • इस समस्या को लेकर उसने सिक मेमो भी बनवाया था.
  • डीआरएम तरुण प्रकाश ने इस मामले में बोलने से मना कर दिया.
  • उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच कर भविष्य में कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- कानपुर: प्रदेश के एक मात्र डिग्री कॉलेज को मिली यूनेस्को के इवेंट ऑफ वर्ल्ड मैप में जगह

मैं एक महीने से बहुत बीमार था. मुझे पेट में किडनी की बीमारी थी, इसलिये मैंने सिक मेमो दिया था. इसके बाद भी मेरा एक माह का वेतन काट लिया गया है. स्टेशन सुप्रिटेंडेंट कार्यालय में मौजूद बाबू बबलेश कुमार ने मेरा एक माह का वेतन कटवा दिया, जिससे कि मेरे घर मे खाने के लाले पड़ गए हैं. आज डीआरएम के सामने अपनी समस्याओं को रखकर न्याय की गुहार लगाई है.
-राजीव शुक्ला, पीड़ित टीटीई

सिक मेमो बनवाने के बाद भी टीटी राजीव शुक्ला की एक माह की सैलरी कट जाने से उसके घर में खाने के लाले पड़ गए हैं. विगत लम्बे समय से पीड़ित आर्थिक तंगी का शिकार है. उस पर एक माह का वेतन कट जाने से पीड़ित की समस्याएं और भी बढ़ गई हैं.
-प्रशांत कुमार तिवारी, सदस्य कर्मचारी संघ

हरदोई: जिले में शनिवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीआरएम के सामने एक टीटीई ने रोना शुरू कर दिया और अपनी समस्याओं बताने लगा. टीटीई ने आरोप लगाया है कि उसके सिक लीव लेने के बाद भी एक माह के वेतन को रोक दिया गया है. वहीं डीआरएम से इस संबंध में टीटीई का पक्ष रखते हुए कर्मचारी संगठन के लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा.

डीआरएम के सामने रोने लगा टीटीई.
क्या है पूरा मामला
  • शनिवार को जिले के उत्तर रेलवे हरदोई में एक टीटीई राजीव शुक्ला रोते-बिलखते डीआरएम के पास पहुंचे.
  • निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम तरुण प्रकाश ने पीड़ित टीटीई का ज्ञापन लेकर भविष्य में जांच कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.
  • पीड़ित टीटीई ने आरोप लगाया कि विभाग के ही कुछ बाबुओं की मिलीभगत के चलते डिवीजन से उसका एक माह का वेतन कटवा दिया गया.
  • पीड़ित ने कहा कि एक माह से वो पेट और किडनी की समस्या से ग्रसित चल रहा था.
  • इस समस्या को लेकर उसने सिक मेमो भी बनवाया था.
  • डीआरएम तरुण प्रकाश ने इस मामले में बोलने से मना कर दिया.
  • उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच कर भविष्य में कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- कानपुर: प्रदेश के एक मात्र डिग्री कॉलेज को मिली यूनेस्को के इवेंट ऑफ वर्ल्ड मैप में जगह

मैं एक महीने से बहुत बीमार था. मुझे पेट में किडनी की बीमारी थी, इसलिये मैंने सिक मेमो दिया था. इसके बाद भी मेरा एक माह का वेतन काट लिया गया है. स्टेशन सुप्रिटेंडेंट कार्यालय में मौजूद बाबू बबलेश कुमार ने मेरा एक माह का वेतन कटवा दिया, जिससे कि मेरे घर मे खाने के लाले पड़ गए हैं. आज डीआरएम के सामने अपनी समस्याओं को रखकर न्याय की गुहार लगाई है.
-राजीव शुक्ला, पीड़ित टीटीई

सिक मेमो बनवाने के बाद भी टीटी राजीव शुक्ला की एक माह की सैलरी कट जाने से उसके घर में खाने के लाले पड़ गए हैं. विगत लम्बे समय से पीड़ित आर्थिक तंगी का शिकार है. उस पर एक माह का वेतन कट जाने से पीड़ित की समस्याएं और भी बढ़ गई हैं.
-प्रशांत कुमार तिवारी, सदस्य कर्मचारी संघ

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई।9919941250

एंकर--हरदोई जिले में आज मुरादाबाद मंडल के डीआरएम ने निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।खलबली तब मच गई जब एक टीटी ने उनके सामने रोना शुरू कर दिया और अपनी समस्याओं का बखान करने लगा।टीटी ने आरोप लगाया है कि उसके सिक लीव लेने के बाद भी उसके एक माह के वेतन को रोक दिया गया है।पीड़ित टीटी ने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए घर मे खाने को सब्ज़ी तक न होने की बात कह डाली।वहीं डीआरएम को इस संबंध में टीटी का पक्ष रखते हुए कर्मचारी संगठन के लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है।


Body:वीओ--1--आज जीके के उत्तर रेलवे हरदोई में तब सनसनी फैल गयी जब एक टीटी राजीव शुक्ला रोता बिलखता डीआरएम के पास पहुंचा।जिले में आज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम तरुण प्रकाश ने पीड़ित टीटी का ज्ञापन लेकर उसे भविष्य में जांच कर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।पीड़ित टीटी ने आरोप लगाया कि विभाग के ही कुछ बाबुओं की मिलीभगत के चलते डिवीजन से उसका एक माह का वेतन कटवा दिया गया।कहा कि एक माह से वो पेट व किडनी की समय से ग्रसित चल रहा था।जिसको लेकर उसने सिक मेमो भी बनवाया था।पीड़ित टीटी ने आरोप है कि स्टेशन सुप्रिटेंडेंट कार्यालय में मौजूद बाबू बबलेश कुमार ने मेरे एक माह का वेतन कटवा दिया।जिससे कि मेरे घर मे खाने के लाले पड़ गए हैं।आज डीआरएम के सामने अपनी समस्याओं का बखान कर पीड़ित टीटी ने न्याय की गुहार लगाई है।रोता बिलखता ये टीटी आज चर्चा का विषय बना रहा।हालांकि डीआरएम तरुण प्रकाश ने इस मामले पर कैमरे का सामना करने से मना कर दिया।कहा कि प्रकरण की जांच कर भविष्य में कार्यवाही की जाएगी।

बाईट--राजीव शुक्ला--पीड़ित टीटी

वीओ--2--वहीं कर्मचारी संघ के सदस्य ने मामले की पूरी जानकारी से अवगत कराया और पीड़ित टीटी की समस्याओं से रूबरू कराया।कहा कि सिक मेमो बनवाने के बाद भी टीटी राजीव शुक्ला की आज एक माह की सैलरी कट जाने से उसके घर मे खाने के लाले पड़ गए हैं।कहा कि विगत लम्बे समय से पीड़ित आर्थिक तंगी का शिकार है।उस पर एक माह का वेतन कट जाने से पीड़ित की समस्याएं और भी बढ़ गयी हैं।

बाईट--प्रशांत कुमार तिवारी--सदस्य कर्मचारी संघ


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.