हरदोई: जिले में शनिवार को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीआरएम के सामने एक टीटीई ने रोना शुरू कर दिया और अपनी समस्याओं बताने लगा. टीटीई ने आरोप लगाया है कि उसके सिक लीव लेने के बाद भी एक माह के वेतन को रोक दिया गया है. वहीं डीआरएम से इस संबंध में टीटीई का पक्ष रखते हुए कर्मचारी संगठन के लोगों ने एक ज्ञापन भी सौंपा.
- शनिवार को जिले के उत्तर रेलवे हरदोई में एक टीटीई राजीव शुक्ला रोते-बिलखते डीआरएम के पास पहुंचे.
- निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम तरुण प्रकाश ने पीड़ित टीटीई का ज्ञापन लेकर भविष्य में जांच कर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.
- पीड़ित टीटीई ने आरोप लगाया कि विभाग के ही कुछ बाबुओं की मिलीभगत के चलते डिवीजन से उसका एक माह का वेतन कटवा दिया गया.
- पीड़ित ने कहा कि एक माह से वो पेट और किडनी की समस्या से ग्रसित चल रहा था.
- इस समस्या को लेकर उसने सिक मेमो भी बनवाया था.
- डीआरएम तरुण प्रकाश ने इस मामले में बोलने से मना कर दिया.
- उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच कर भविष्य में कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- कानपुर: प्रदेश के एक मात्र डिग्री कॉलेज को मिली यूनेस्को के इवेंट ऑफ वर्ल्ड मैप में जगह
मैं एक महीने से बहुत बीमार था. मुझे पेट में किडनी की बीमारी थी, इसलिये मैंने सिक मेमो दिया था. इसके बाद भी मेरा एक माह का वेतन काट लिया गया है. स्टेशन सुप्रिटेंडेंट कार्यालय में मौजूद बाबू बबलेश कुमार ने मेरा एक माह का वेतन कटवा दिया, जिससे कि मेरे घर मे खाने के लाले पड़ गए हैं. आज डीआरएम के सामने अपनी समस्याओं को रखकर न्याय की गुहार लगाई है.
-राजीव शुक्ला, पीड़ित टीटीई
सिक मेमो बनवाने के बाद भी टीटी राजीव शुक्ला की एक माह की सैलरी कट जाने से उसके घर में खाने के लाले पड़ गए हैं. विगत लम्बे समय से पीड़ित आर्थिक तंगी का शिकार है. उस पर एक माह का वेतन कट जाने से पीड़ित की समस्याएं और भी बढ़ गई हैं.
-प्रशांत कुमार तिवारी, सदस्य कर्मचारी संघ