हरदोईः जिले के कटरा-बिल्हौर हाईवे पर एक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में कोयले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस वजह से उसमें लदा हुआ सारा कोयला हाईवे पर पलट गया. ट्रक पलटने के कारण हाईवे बिल्कुल बंद हो गया. हाईवे बंद होने से कटरा-बिल्हौर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने हाईवे पर पड़े कोयले और ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया.
जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कटरा-बिल्हौर हाईवे पर नौमलिकपुर गांव के सामने सोमवार को ट्रक कोयला लेकर जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे कई किलोमीटर लंबा जाम लगा गया.
पढ़ें- त्रिनिदाद में जिंदगी और मौत से लड़ रहीं जूली, लवगुरू का मदद से इंकार
कटरा-बिल्हौर हाईवे पर कोतवाली बिलग्राम इलाके में नौमलिकपुर गांव के पास एक कोयले से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है. धीरे-धीरे कोयला हटवाकर आवागमन शुरू कराया गया है.
ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी