ETV Bharat / state

मंत्री जी के इंतजार में खुले आसमान में जंग खा रहीं करोड़ों की ट्राई साइकिलें - सामाजिक न्याय मंत्री

उत्तर प्रदेश के हरदोई में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दिव्यांगों को वितरित करने को आईं ट्राई साइकिलें केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री के आने के इंतजार में वितरित नहीं की जा रही हैं. कॉलेज प्रांगण में खुले में पड़ीं ट्राई साइकिलें जंग खा रही हैं.

खुले में पड़ी ट्राई साइकिल
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 12:57 PM IST

हरदोई : जिले के सीएसएन डिग्री कॉलेज के मैदान में करीब 750 ट्राई साइकिलें दिव्यांगों को कृत्रिम सहायक उपकरण योजना के तहत दिए जाने के लिए लाई गई हैं. यह साइकिल सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री के हाथों सौंपी जानी हैं. मंत्री के कार्यक्रम निरस्त होने की वजह से साइकिल खुले आसमान के नीचे जंग खाने को मजबूर हैं. ट्राई साइकिलों के लिए दिव्यांगों को भी कई बार जिला मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है.

लापरवाही के चलते जंग खा रहीं बंटने को आईं ट्राई साइकिलें.

जानिए क्या है पूरा मामला

एक सामाजिक संस्था को दिव्यांग कल्याण विभाग की सहायता से दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें और दूसरे उपकरण वितरित करने थे. इसके लिए जिले में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत करीब 750 ट्राई साइकिलें और दूसरे उपकरण भी मंगा लिए गए. इनके वितरण के लिए सामाजिक संस्था दिव्यांग कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री जी को मुख्य अतिथि बनाया है, लेकिन व्यस्तता होने के कारण मंत्री जी आ नहीं पा रहे हैं और कार्यक्रम बार-बार टल जा रहा है. सामाजिक संस्था को केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यक्रम मिल भी गया था. इसके बाद इनके वितरण की तैयारी भी हो गई थी, लेकिन मंत्री जी का कार्यक्रम निरस्त हो गया. कार्यक्रम निरस्त हुए करीब एक महीना होने को है. अभी भी ट्राई साइकिलों का वितरण नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें - नमक-रोटी मामला: तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पत्रकार ने कहा- मुझे प्रताड़ित किया जा रहा

मंत्री जी का कार्यक्रम टलने के बाद खुले में रखीं इन ट्राई साइकिलों की देख-रेख को लेकर न प्रशासन गंभीर है न ही सामाजिक संस्था. अधिकारियों से पूछने पर बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका वितरण कर दिया जाएगा.

हरदोई : जिले के सीएसएन डिग्री कॉलेज के मैदान में करीब 750 ट्राई साइकिलें दिव्यांगों को कृत्रिम सहायक उपकरण योजना के तहत दिए जाने के लिए लाई गई हैं. यह साइकिल सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री के हाथों सौंपी जानी हैं. मंत्री के कार्यक्रम निरस्त होने की वजह से साइकिल खुले आसमान के नीचे जंग खाने को मजबूर हैं. ट्राई साइकिलों के लिए दिव्यांगों को भी कई बार जिला मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है.

लापरवाही के चलते जंग खा रहीं बंटने को आईं ट्राई साइकिलें.

जानिए क्या है पूरा मामला

एक सामाजिक संस्था को दिव्यांग कल्याण विभाग की सहायता से दिव्यांगों को ट्राई साइकिलें और दूसरे उपकरण वितरित करने थे. इसके लिए जिले में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत करीब 750 ट्राई साइकिलें और दूसरे उपकरण भी मंगा लिए गए. इनके वितरण के लिए सामाजिक संस्था दिव्यांग कल्याण विभाग ने केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री जी को मुख्य अतिथि बनाया है, लेकिन व्यस्तता होने के कारण मंत्री जी आ नहीं पा रहे हैं और कार्यक्रम बार-बार टल जा रहा है. सामाजिक संस्था को केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यक्रम मिल भी गया था. इसके बाद इनके वितरण की तैयारी भी हो गई थी, लेकिन मंत्री जी का कार्यक्रम निरस्त हो गया. कार्यक्रम निरस्त हुए करीब एक महीना होने को है. अभी भी ट्राई साइकिलों का वितरण नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें - नमक-रोटी मामला: तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पत्रकार ने कहा- मुझे प्रताड़ित किया जा रहा

मंत्री जी का कार्यक्रम टलने के बाद खुले में रखीं इन ट्राई साइकिलों की देख-रेख को लेकर न प्रशासन गंभीर है न ही सामाजिक संस्था. अधिकारियों से पूछने पर बताया जा रहा है कि जल्द ही इसका वितरण कर दिया जाएगा.

Intro:स्लग--मंत्री जी के इंतजार में खुले आसमान में जंग खा रही करोड़ों की ट्राई साइकिल दिव्यांग इंतजार में

एंकर--दिव्यांग जनों के लिए चाहे केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार बड़े-बड़े दावे जरूर करती है लेकिन उनकी जरूरत की चीजों के प्रति अफसर नेता और सामाजिक संगठन किस तरह लापरवाह होते हैं ऐसी लापरवाही की दीवानगी हरदोई में सामने आई जहां एक सामाजिक संस्था को दिव्यांग कल्याण विभाग की सहायता से दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और दूसरे उपकरण वितरित करने थे इसके लिए जिले में कृतिम अंग सहायक उपकरण योजना के तहत करीब 750 ट्राई साइकिल और दूसरे उपकरण भी मंगा लिए गए इनके वितरण के लिए सामाजिक संस्था दिव्यांग कल्याण विभाग ने तैयारी भी कर ली थी लेकिन केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कब आए और कब इन कृतिम सहायक दिव्यांग उपकरण दिव्यांगों तक पहुंचे मंत्री की व्यस्तता के कारण यह तय नहीं हो सका है जिससे एक कालेज के प्रांगण में ट्राई साइकिल खुले में पड़े पड़े आसमान के नीचे जंग रही हैं खुले में पड़ी जंग खा रही इन ट्राई साइकिलों को मंत्री के कार्यक्रम का इंतजार है जब सरकार के मंत्री का कार्यक्रम मिले तब यह शायद उन जरूरतमंद दिव्यांग तक पहुंच सके जो इनकी आस लगाए बैठे हैं।


Body:vo--हरदोई जिले के सीएसएन डिग्री कॉलेज के लंबे चौड़े 1 फुट से ज्यादा खास और पानी कीचड़ भरे मैदान में खुले आसमान के नीचे रखी हुई यह करीब 750 ट्राई साइकिल दिव्यांगों को कृतिम सहायक उपकरण योजना के तहत दी जानी है जिन दिव्यांगों को इनका पात्र पाया गया है एक सामाजिक संस्था वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट और दिव्यांग कल्याण विभाग के जरिए उन पात्रों का चयन भी हो गया जिनको यह उपकरण दिए जाने हैं और दिव्यांगों को यह केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री के हाथों सौंपी जानी है इन कृतिम उपकरणों के ठीक बीच शामियाना लगाकर स्ट्रक्चर भी खड़ा हुआ है लगा हुआ सामाजिक संस्था को केंद्रीय राज्य मंत्री का कार्यक्रम भी गया था जिसके बाद इनके वितरण की तैयारी शुरू की गई लेकिन मंत्री का कार्यक्रम निरस्त होने के कारण करीब 1 महीना होने को है और यह ट्राई साइकिल खुले आसमान में जंग खाने लगी हैं इस इंतजार में कब मंत्री आएं और कब यह जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे जरूरतमंद भी ऐसे जो कई बार एक ट्राई साइकिल के लिए जिला मुख्यालय पर चक्कर काटते नजर आ रहे हैं।
बाइट-- खुशीराम दिव्यांग
बाइट-- गजेंद्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई



Conclusion:voc--मंत्री जी क्या कार्यक्रम टलने के बाद यह ट्राई साइकिल तैयार करके घास और खुले मैदान में बारिश के बीच पड़ी हैं ऐसे में इनके उचित रखरखाव की चिंता न सामाजिक संस्था को है और ना ही जिला प्रशासन इसके प्रति गंभीर है बस सबको मंत्री के आने का इंतजार है साइकिल वितरण में देरी और खुले आसमान में पड़ी होने के बाद प्रशासन की ओर से जवाब बड़ा संभाल कर दिया जा रहा है इनके जल्द ही वितरण का दावा किया जा रहा है फिलहाल दिव्यांग की मदद के लिए तो करोड़ों रुपए सरकार ने चुकाए हैं इसके कारण खुले आसमान में रखी जंग खाने लगी इन ट्राई साइकिल को जहां मंत्री का इंतजार है वही दिव्यांग भी इनके लिए मंत्री के आने की राह तक रहे हैं।

आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918750777,8115353000
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.