ETV Bharat / state

हरदोईः यातायात माह खत्म होते ही डगमगाई ट्रैफिक व्यवस्था - traffic problem in hardoi

यातायात माह बीत जाने के बाद हरदोई जिले की यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई है. साथ ही जिले में बढ़ रहे अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या भी जस की तस बनी हुई है.

etv bharat
चरमराई यातायात व्यवस्था.
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:25 PM IST

हरदोईः देश भर में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया. इस माह में जिले की यातायात व्यवस्था पटरी पर तो रही, लेकिन माह बीतते ही यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई. वहीं इस समस्या के पैदा होने का सबसे बड़ा और अहम कारण अतिक्रमण भी है. जिले में चारों तरफ अतिक्रमण पसरा हुआ है और हर तरफ फैले अतिक्रमण के चलते नियमों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं. वहीं जाम की समस्या भी जिले में जस की तस बनी हुई है.

चरमराई यातायात व्यवस्था.

बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था
हरदोई जिले में चारों तरफ अतिक्रमण हावी है, लेकिन जिम्मेदार अफसरान महज कागजी रणनीतियां बना कर दिखावटी अभियान चला रहे हैं. बात अगर शहर के इलाकों की करें तो रेलवे गंज में पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब चार सौ मीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण फैला हुआ है.

अतिक्रमण से घंटों जाम प्रभावित
इसके बाद अगर बात करे सिनेमा चौराहे, बड़े चौराहे और छोटे चौराहे कि तो यहां भी एक किलोमीटर की रेंज में सड़कों पर अतिक्रमण हावी है. इस अतिक्रमण से घंटों जाम प्रभावित होता है, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा.

वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित
जिला प्रशासन ने हालही में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए थे, लेकिन आज भी नॉन वेंडिंग जोन जैसे कलेक्ट्रेट मार्ग, पुलिस लाइन से लेकर डाक बंगल समेत एसपी कार्यालय पर वेंडर्स हावी हैं और नियमों को ताक पर रखें हुए हैं. लेकिन जिम्मेदार यातायात माह चला कर थम गए हैं.

माह बीतते ही आलम जस का तस
अगर माहौल यातायात माह जैसा ही रहता तो यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सकती है, लेकिन शासन को दिखाने के लिए यहां के जिम्मेदारों ने यातायात माह के दौरान अतिक्रमण हटाने के अभियानों के साथ ही तमाम जागरूकता अभियान और अमान्य वाहनों पर कार्रवाई किए जाने जैसी गतिविधियां की थी, लेकिन माह बीतते ही आलम जस का तस हो गया है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: एसपी ट्रैफिक ने वाहन चालकों से की अपील, कहा- कोहरे से बचने के लिए फॉग लाइट का इस्तेमाल करें.

वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोनों के लिए बनाए गए नियमों का अनुपालन न किए जाने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ई-रिक्शा आदि के रूट निर्धारित किए जाने हैं.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

हरदोईः देश भर में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया. इस माह में जिले की यातायात व्यवस्था पटरी पर तो रही, लेकिन माह बीतते ही यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई. वहीं इस समस्या के पैदा होने का सबसे बड़ा और अहम कारण अतिक्रमण भी है. जिले में चारों तरफ अतिक्रमण पसरा हुआ है और हर तरफ फैले अतिक्रमण के चलते नियमों की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं. वहीं जाम की समस्या भी जिले में जस की तस बनी हुई है.

चरमराई यातायात व्यवस्था.

बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था
हरदोई जिले में चारों तरफ अतिक्रमण हावी है, लेकिन जिम्मेदार अफसरान महज कागजी रणनीतियां बना कर दिखावटी अभियान चला रहे हैं. बात अगर शहर के इलाकों की करें तो रेलवे गंज में पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब चार सौ मीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण फैला हुआ है.

अतिक्रमण से घंटों जाम प्रभावित
इसके बाद अगर बात करे सिनेमा चौराहे, बड़े चौराहे और छोटे चौराहे कि तो यहां भी एक किलोमीटर की रेंज में सड़कों पर अतिक्रमण हावी है. इस अतिक्रमण से घंटों जाम प्रभावित होता है, लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा.

वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित
जिला प्रशासन ने हालही में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किए थे, लेकिन आज भी नॉन वेंडिंग जोन जैसे कलेक्ट्रेट मार्ग, पुलिस लाइन से लेकर डाक बंगल समेत एसपी कार्यालय पर वेंडर्स हावी हैं और नियमों को ताक पर रखें हुए हैं. लेकिन जिम्मेदार यातायात माह चला कर थम गए हैं.

माह बीतते ही आलम जस का तस
अगर माहौल यातायात माह जैसा ही रहता तो यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सकती है, लेकिन शासन को दिखाने के लिए यहां के जिम्मेदारों ने यातायात माह के दौरान अतिक्रमण हटाने के अभियानों के साथ ही तमाम जागरूकता अभियान और अमान्य वाहनों पर कार्रवाई किए जाने जैसी गतिविधियां की थी, लेकिन माह बीतते ही आलम जस का तस हो गया है.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: एसपी ट्रैफिक ने वाहन चालकों से की अपील, कहा- कोहरे से बचने के लिए फॉग लाइट का इस्तेमाल करें.

वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोनों के लिए बनाए गए नियमों का अनुपालन न किए जाने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ई-रिक्शा आदि के रूट निर्धारित किए जाने हैं.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में जाम की समस्या हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा बनी रही है।इससे निपटने के लिए जिम्मेदारों द्वारा रणनीतियां तो तैयार की जाती हैं।लेकिन इनका कोई भी खास असर देखने को नहीं मिलता।तो यातायात माह नवंबर में मनाया गया था।जिस दौरान एक माह तो यातायात व्यवस्था पटरी पर रही।लेकिन नवंबर माह बीतते ही जिम्मेदारों ने दोबारा उदासीन रवैया अपना लिया है और यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गयी है।वहीं इस समस्या के पैदा होने का सबसे बड़ा और अहम कारण अतिक्रमण भी है। आज जिले में चारों तरफ अतिक्रमण पसरा हुआ है।लेकिन जिम्मेदार अफसरान महज दिखावटी अभियान चला कर चुप्पी साध लेते हैं।नतीजतन आज हर तरफ फैले अतिक्रमण के चलते नियमों की धज्जियां तो खुले आम उड़ाई ही जा रही हैं।साथ ही जाम की समस्या भी यातायात माह खत्म होते जस की तस बनी हुई है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में आज चारों तरफ अतिक्रमण हावी है, लेकिन जिम्मेदार अफसरान महज कागजी रणनीतियां बना कर दिखावटी अभियान चला रहे हैं।बात अगर शहर के इलाकों की करें तो यहां रेलवे गंज में पुलिस चौकी के पास से रेलवे स्टेशन तक करीब 4 सौ मीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण फैला हुआ है।वहीं इस पूरे इलाके में कच्चे से लेकर पक्के फड़ बना कर लोगों ने अतिक्रमण फैलाया हुआ है।इसके बाद अगर सिनेमा चौराहे, बड़े चौराहे और छोटे चौराहे जो कि मुख्य चैराहों में आते हैं, तो यहां भी एक किलोमीटर की रेंज में सड़कों पर अतिक्रमण हावी है।इससे घंटों जाम प्रभावित होता है लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा।हालांकि जिला प्रशासन ने हालही में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन निर्धारित किये थे।लेकिन आज भी नॉन वेंडिंग जोन जैसे कलेक्ट्रेट मार्ग, पुलिस लाइन से लेकर डाक बंगले तक, एसपी कार्यालय आदि पर आज भी वेंडर्स हावी हैं और नियमों को ताक पर रखें हुए हैं।लेकिन जिम्मेदार यातायात माह चला कर थम गए हैं।अगर माहौल इस यातायात माह जैसा ही रहे तो यातायात व्यवस्था पटरी पर आ सकती है।लेकिन शासन को दिखाने के लिए यहां के जिम्मेदारों ने यातायात माह के दौरान अतिक्रमण हटाने के अभियानों के साथ ही तमाम जागरूकता अभियान और अमान्य वाहनों पर कार्यवाही किये जाने जैसी गतिविधियां की थीं।लेकिन माह बीतते ही आलम जस का तस हो गया है।ये तस्वीरें हैं सिनेमा चौराहे पर फैले अतिक्रमण की, इस चौराहे को अगर हम शहर का सबसे अधिक जाम प्रभावित चौराहा कहें तो गलत नहीं होगा।ऐसे में जिला प्रशासन और नगर पालिका के दावे और वादे खोखले जरूर नज़र आ रहे हैं।आज भी जाम की समस्या का अहम कारण जिले में हावी अतिक्रमण बना हुआ है।तो यातायात पुलिस के जिम्मेदारों द्वारा भी उदासीनता बरतने के कारण यहां मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--वहीं इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार से जानकारी ली गयी तो उन्होंने ई रिक्शा आदि के रूट निर्धारित किये जाने की बात कही।कहा कि समय समय पर अतिक्रमण हटाये जाने के अभियानों के बखान करना शुरू कर दिया।कहा कि वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोनों के लिए बनाए गए नियमों का अनुपालन न किये जाने पर लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

बाईट--गजेंद्र कुमार--सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.