हरदोई: जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया, जिसके अंतर्गत यातायात के नियमों का पालन कराने और लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल में बच्चों को प्रशासन ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. इस दौरान एक निबंध प्रतियोगिता का विद्यालय में आयोजन किया गया, जिसके जरिए बच्चों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जानकारी दी गई.
बच्चों को किया गया यातायात नियम के प्रति जागरूक
बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें यातायात के नियम भी बताए गए. यातायात नियमों को जानकर बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की बात कही.
स्कूल में यातायात नियम पर हुई निबंध प्रतियोगिता
शुक्रवार को उप संभागीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से सेंट जेवियर स्कूल में एक सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल में मौजूद बच्चों को अधिकारियों ने क्लास लगाकर यातायात नियमों के प्रति जानकारी दी. साथ ही विद्यालय में यातायात नियमों को लेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया, जिसमें सभी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया.
इसे भी पढ़ें- आगरा: मिट्टी की ढाय गिरने से युवक की दबकर मौत
सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों और अध्यापकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही उन्हें लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की सलाह दी गई. इस मौके पर यातायात के नियमों के बारे में जानकर बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिए तो वहीं बच्चों ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूक करने के लिए सेंट जेवियर्स स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसके तहत बच्चों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया. साथ ही यातायात को लेकर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके.
-दीपक साह, एआरटीओ