हरदोई: जिले में एक गांव के ही 3 युवकों द्वारा एक युवती को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्थानीय थाने पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. थाना स्तर पर सुनवाई न होने के बाद युवती और उसके परिवार के लोगों ने पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. अधिकारियों के मुताबिक, युवती का एक मामला पूर्व में ही दर्ज है, जिसमें कुछ रोज पहले मारपीट करने की बात सामने आई थी. अब युवती ने गांव के 3 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस मामले की गहराई से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
घर के बाहर से किया अगवा
16 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि 4 नवंबर को पचदेवरा थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके गांव के रहने वाले तीन युवकों ने उसको उसके घर के बाहर से पकड़ लिया. रामपाल ने अपने घर में एक कमरे में दोपहर तक उसे बंद रखा, जहां तीनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. दोपहर में उसकी मां ने किसी तरह ताला खुलवाकर आरोपियों के कब्जे से उसे बाहर निकलवाया.
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म की वारदात के बाद परिवार के लोगों ने स्थानीय थाने पहुंचकर पूरे मामले में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज नहीं किया, जिसके बाद उन लोगों ने पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले में फरियाद की और न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
युवती अगस्त में गांव के एक युवक के साथ चली गई थी, जिसका मुकदमा कुछ लोगों पर दर्ज किया गया था. उस मामले में युवती को बरामद करके उसका अदालत में बयान भी कराया गया था. उसके बाद युवक के परिवार के कुछ लोगों से 4 नवंबर को मारपीट की घटना प्रकाश में आई थी, जिसका पुलिस ने मामला दर्ज किया था. अब युवती सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा रही है, जिसको लेकर पूरे मामले में जांच करने के बाद आरोप सही साबित होने पर पुराने मुकदमे में इसे शामिल कराया जाएगा.
अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई