हरदोई: जिले के हरपालपुर थाना इलाके के सतौथा गांव में एक मासूम के 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है. जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी और इसकी सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाल दिया. लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
ये है पूरा मामला
हरपालपुर थाना इलाके के सतौथा गांव निवासी अरविंद के 2 बेटे गांव के बाहर खेल रहे थे. एक की उम्र 7 साल, जबकि दूसरे की उम्र 3 साल बताई जा रही है. दोनों बच्चे खेलते-खेलते पुराने बोरवेल के पास पहुंच गए और अचानक इस 25 फीट गहरे बोरवेल में 3 साल का श्यामजीत जा गिरा. श्यामजीत के बोरवेल में गिरने पर दूसरे भाई ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंच गए. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया. खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर बच्चे को बाहर निकाल लिया. लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से पूरे घर में मातम पसर गया है.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के 32,993 नए मरीज, 24 घंटे में रिकॉर्ड 265 मौतें
काफी देर तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
इस बारे में दमकल कर्मी सुशील कुमार ने बताया कि बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया है. बोरवेल से कुछ दूरी पर गड्ढा खोदकर सुरंग बना कर अंदर से उसे सकुशल निकाला गया.