हरदोई: कासिमपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दादा-पोते सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कासिमपुर क्षेत्र के ग्राम गदियनखेड़ा निवासी रेहान दूध और मावा का कारोबार करता था. सोमवार शाम रेहान अपने दादा दुबर के साथ दूध लेकर संडीला गया था. संडीला में दादा-पोते को परिवार के रहीस मिल गए. तीनों लोग बाइक पर सवार होकर वापस गांव आ रहे थे. तभी दरियारी ग्राम के पास सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इसमें तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने रात में सभी को समझा कर शांत किया.
यह भी पढे़ं:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी दूध गाड़ी, पिता-पुत्र की मौत
मृतक रेहान के पिता बरकत पुत्र दुबर ने अपने गांव के ही सद्दाम, आरिफ और गुरफान पर कार से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया. बरकत ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले सद्दाम से रास्ते को लेकर विवाद हो हुआ था. इसीलिए रास्ते में सद्दाम पुत्र कासिम, आरिफ पुत्र मुन्ना और गुरफान पुत्र चुन्ने गौरसपुर पुल के पास गाड़ी लेकर खड़े हो गए.
पुल पर बाइक सवार रेहान, दुबर को देखते ही कार से पीछा करने लगे और करौंदी खेड़ा के पास पीछे से बाइक टक्कर मार दी. जिससे रेहान, दुबर और चाचा की मौत हो गई. आरोपी पहले भी कई बार जमीन विवाद के कारण जान से मारने की धमकी दे चुके थे. पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए शव पोस्टमार्टम के भेज आरोपियों की तलाश कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप