हरदोई: जिले में अचानक आई तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया. अलग-अलग तहसील क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 11 लोग झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन-इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर:
- हरदोई जिले में आकाशीय बिजली ने सदर तहसील और सवायजपुर तहसील में जमकर कहर बरपाया.
- सदर तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से दो और सवायजपुर तहसील एक लोगों की मौत हो गई.
- मृतकों में बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के यासीनपुर गांव के रहने वाले हरद्वारी लाल (65) और टडियावा थाना क्षेत्र के बुंदेला पुरवा गांव की रहने वाली महेंद्री (35) शामिल हैं.
- पाली थाना क्षेत्र के दहीरापुर गांव के रहने वाले मदनलाल (40) की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.
- मदनलाल गांव के बाहर गर्रा नदी में मछली पकड़ने गए थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.
आकाशीय बिजली से ये लोग हुए घायल:
घायलों में कविता, छोटी बिटिया, मुन्नी, राधिका, दिव्या, दयाराम, नलिनी, कुलदीप, राम सहेली, शिवम, और विजय पाल हैं, जो गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झुलसे हुए लोगों में कुछ लोग यासीनपुर गांव और उसके आसपास के रहने वाले हैं तो वहीं कुछ बुंदेला गांव के भी हैं, जो अपनी रिश्तेदारी में यासीनपुर गांव जा रहे थे. इस दौरान गांव के निकट पुल पर वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए.
क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बारिश के दौरान जिले में आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना मिली है. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जानमाल के नुकसान का आकलन करने में जुटी है. मृतक आश्रित परिवारों को जल्द ही सहायता राशि प्रदान कराई जाएगी.