हरदोई: जिले में एक सप्ताह पहले हुई वृद्ध महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में महिला के खेत के बटाईदार और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. महिला की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मृतका का बटाईदार और उसका साथी ही महिला के कातिल निकले. दोनों वृद्ध महिला के घर चोरी करने के इरादे से गए थे, जहां महिला ने बटाईदार को पहचान लिया और फिर पकड़े जाने के डर से बटाईदार ने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त गमछा, चोरी की हुई पायल और चोरी के 2950 रुपए बरामद किए हैं.
जिले की कोतवाली कछौना इलाके की पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या के आरोप में महिला के बटाईदार अमरीश और उसके साथी चमन जोशी को गिरफ्तार किया है. 5 मार्च को बालामऊ गांव की रहने वाली मिथिलेश की उनके घर में गला घोट कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या के बाद उसकी बहू ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही तोता, सुमित, राजेश और अंकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
हत्याकांड के खुलासे को लेकर 3 टीम गठित की गई थी. इस मामले में जांच पड़ताल के दौरान शक के आधार पर पुलिस ने वृद्ध महिला के बटाईदार से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि "वृद्ध महिला अपने घर पर अकेली थी. अमरीश अपने साथी चमन के साथ उसके घर में चोरी करने गया था. इस दौरान महिला जाग गई और उसने अमरीश को पहचान लिया और पकड़े जाने के डर से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी थी."