ETV Bharat / state

हरदोई: मुर्गों से भरा पिकअप पलटा, मची मुर्गों की लूट - the pikup filled with hens overturned

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक पिकअप बरेली से मुर्गे लादकर लखनऊ जा रहा था. रास्ते में पिकअप असंतुलित होकर पलट गया. जिससे पिकअप में भरे मुर्गे मर गए. मरे मुर्गों को देखकर आसपास के लोगों में मुर्गों के लिए होड़ मच गई. कोई थैलों में मुर्गों को भरता नजर आया तो कोई हाथों में लेकर दौड़ पड़ा.

ETV Bharat
मुर्गों की मची लूट.
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 5:32 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 2:26 PM IST

हरदोई: जिले में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया. पिकअप में मुर्गे भरे हुए थे. इस टक्कर के बाद सैकड़ों मुर्गे मर गए और सड़क पर ही बिखर गए. आसपास के लोगों ने जैसे ही मुर्गों को देखा वे अपनी झोली भरने के लिए दौड़ पड़े. मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ मुर्गों को लूटने में जुट गई.

मुर्गों की मची लूट.


मरे मुर्गों की मची लूट

  • मुर्गों की लूट का एक मामला जिले के कस्बा शाहाबाद का है.
  • एक पिकअप बरेली से मुर्गे लादकर लखनऊ जा रहा था.
  • अल्लापुर तिराहे पर तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने अपना संतुलन खो दिया.
  • पिकअप असंतुलित होकर डिवाइडर से टक्करा कर पलट गया.
  • पिकअप में भरे हुए भारी संख्या में मुर्गों मर गए.
  • मरे मुर्गों को देखकर आसपास के लोगों ने जमकर मुर्गों की लूट की.
  • कोई क्रेट लेकर मुर्गों को भरने लगा तो लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगा.
  • सूचना पाकर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आसपास के लोग मुर्गों लेकर चंपत हो चुके थे.

इसे भी पढे़ं-हरदोईः पेड़ की लकड़ी काटने गए किशोर की करंट की चपेट से मौत

हरदोई: जिले में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया. पिकअप में मुर्गे भरे हुए थे. इस टक्कर के बाद सैकड़ों मुर्गे मर गए और सड़क पर ही बिखर गए. आसपास के लोगों ने जैसे ही मुर्गों को देखा वे अपनी झोली भरने के लिए दौड़ पड़े. मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ मुर्गों को लूटने में जुट गई.

मुर्गों की मची लूट.


मरे मुर्गों की मची लूट

  • मुर्गों की लूट का एक मामला जिले के कस्बा शाहाबाद का है.
  • एक पिकअप बरेली से मुर्गे लादकर लखनऊ जा रहा था.
  • अल्लापुर तिराहे पर तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने अपना संतुलन खो दिया.
  • पिकअप असंतुलित होकर डिवाइडर से टक्करा कर पलट गया.
  • पिकअप में भरे हुए भारी संख्या में मुर्गों मर गए.
  • मरे मुर्गों को देखकर आसपास के लोगों ने जमकर मुर्गों की लूट की.
  • कोई क्रेट लेकर मुर्गों को भरने लगा तो लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगा.
  • सूचना पाकर मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आसपास के लोग मुर्गों लेकर चंपत हो चुके थे.

इसे भी पढे़ं-हरदोईः पेड़ की लकड़ी काटने गए किशोर की करंट की चपेट से मौत

Intro:एंकर--यूपी के हरदोई में मुर्गे लेकर जा रहा एक तेज रफ्तार पिकप डाला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गया जिसमें सैकड़ों मुर्गों की मौत हो गई और मुर्गे सड़क पर ही बिखर गए जिसके बाद मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ मुर्गों को लूटने में जुट गई कोई बोरी लेकर तो कोई कैरेट लेकर मुर्गों को भरने लगा लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे देखते ही देखते सड़क पर पड़े सैकड़ों को लूटने के लिए ऐसी होड़ मची कि पल भर में ही लोग मुर्गे लेकर फरार हो गए।Body:Vo-- मुर्गों की लूट का यह मामला हरदोई जिले के कस्बा शाहाबाद का है शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अल्हापुर तिराहा पर एक तेज रफ्तार मुर्गों से भरा पिकअप डाला असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया । जिससे पिकप डाले में भरे भारी संख्या में मुर्गों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। तब तक आसपास के लोग मुर्गों को लूट ले गए। पिकअप डाला बरेली से मुर्गे लादकर लखनऊ जा रहा था। रास्ते में अल्लापुर तिराहे पर तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने अपना संतुलन खो दिया । और डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जिससे लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बाइट--रमेश स्थानीयConclusion:Voc-- पिकअप डाले में मुर्गों को देखकर लूट मच गई । आसपास के लोगों ने जमकर मुर्गों की लूटपाट की। और बोरियों में भरकर अपने घर ले गए। जैसे ही लोगों को भनक लगी कि अल्लापुर तिराहे पर एक मुर्गों से लदा पिकअप डाला पलट गया। वैसे ही मुर्गा लूटने के लिए मोहल्ले की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बड़ी संख्या में लोग बोरियां और झोले लेकर पिकअप डाले के पास पहुंचे। और मुर्गों की लूटपाट शुरू कर दी। मुर्गा लूटने में केवल पुरूष ही नहीं महिलाएं और लड़कियां भी आगे रहीं।इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।
आशीष द्विवेदी
हरदोई up
9918740777,8115353000
Last Updated : Dec 29, 2019, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.