ETV Bharat / state

लॉकडाउन का असर: हरदोई में सरकारी क्रय केंद्रों पर सुस्त गति से हो रही गेहूं खरीद - wheat procurement in hardoi

यूपी के हरदोई जिले में 98 सरकारी क्रय केंद्र बनाए गए हैं. लॉकडाउन के कारण किसान अपनी फसल को लेकर क्रय केंद्रों पर कम संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में गेहूं खरीद की गति कम होती दिख रही है.

लॉकडाउन के चलते गेहूं खरीद पर पड़ा असर
लॉकडाउन के चलते गेहूं खरीद पर पड़ा असर
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 1:32 PM IST

हरदोई: जनपद में शासन के निर्देश पर बनाए गए सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है. गेहूं की खरीद पर लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. दरअसल जनपद में 98 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है. किसान क्रय केंद्रों की ओर कम संख्या में रुख कर रहे हैं. इसका सीधा असर गेहूं खरीद पर पड़ रहा है, जिसके चलते लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम खरीद दर्ज की गई है.

हरदोई जनपद को मिला इतना लक्ष्य
विगत 1 अप्रैल से शुरू की जाने वाली खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो सकी है. किसानों की कम संख्या को लेकर अफसरों का कहना है कि लॉकडाउन से किसान क्रय केंद्र की ओर कम रुख कर रहे हैं. किसानों को बुलाया जा रहा है और उनका गेहूं खरीदा जा रहा है. शासन से जनपद को 1 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है.

लॉकडाउन के चलते गेहूं खरीद पर पड़ा असर
दरअसल 1 अप्रैल से शुरू होने वाली खरीद विलंब से शुरू हो सकी. लॉकडाउन के चलते इसे 15 अप्रैल से शुरू किया जा सका. वर्तमान समय में अब तक 1 लाख 56 हजार क्वंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है. ऐसे में प्रशासन लगातार गेहूं की खरीद करने में जुटा है. सरकारी मंडियों में गेहूं की आवक जहां विगत वर्ष में 20 से 25 हजार प्रतिदिन होती थी, वहीं दो से ढाई हजार क्वंटल प्रतिदिन रह गई है.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिह का कहना है कि लॉकडाउन के चलते गेहूं खरीद पर इसका सीधा असर पड़ा है. किसानों से बात की जा रही है और उनका गेहूं खरीदा जायेगा. लॉकडाउन के चलते किसान अपना गेहूं बेचने के लिए काफी कम संख्या में आ रहे हैं.

हरदोई: जनपद में शासन के निर्देश पर बनाए गए सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है. गेहूं की खरीद पर लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. दरअसल जनपद में 98 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है. किसान क्रय केंद्रों की ओर कम संख्या में रुख कर रहे हैं. इसका सीधा असर गेहूं खरीद पर पड़ रहा है, जिसके चलते लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम खरीद दर्ज की गई है.

हरदोई जनपद को मिला इतना लक्ष्य
विगत 1 अप्रैल से शुरू की जाने वाली खरीद 15 अप्रैल से शुरू हो सकी है. किसानों की कम संख्या को लेकर अफसरों का कहना है कि लॉकडाउन से किसान क्रय केंद्र की ओर कम रुख कर रहे हैं. किसानों को बुलाया जा रहा है और उनका गेहूं खरीदा जा रहा है. शासन से जनपद को 1 लाख 46 हजार 500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है.

लॉकडाउन के चलते गेहूं खरीद पर पड़ा असर
दरअसल 1 अप्रैल से शुरू होने वाली खरीद विलंब से शुरू हो सकी. लॉकडाउन के चलते इसे 15 अप्रैल से शुरू किया जा सका. वर्तमान समय में अब तक 1 लाख 56 हजार क्वंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है. ऐसे में प्रशासन लगातार गेहूं की खरीद करने में जुटा है. सरकारी मंडियों में गेहूं की आवक जहां विगत वर्ष में 20 से 25 हजार प्रतिदिन होती थी, वहीं दो से ढाई हजार क्वंटल प्रतिदिन रह गई है.

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिह का कहना है कि लॉकडाउन के चलते गेहूं खरीद पर इसका सीधा असर पड़ा है. किसानों से बात की जा रही है और उनका गेहूं खरीदा जायेगा. लॉकडाउन के चलते किसान अपना गेहूं बेचने के लिए काफी कम संख्या में आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.