हरदोई: देश के कई हिस्से भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. गर्म हवा और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. हरदोई में प्रचंड गर्मी के कारण आम जनमानस ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. लोग लू के थपेड़ों से बचने के लिए मुंह ढक कर निकल रहे हैं, तो वहीं गर्मी के सितम से बेहाल लोग बचने के लिए पुराने नुस्खे आजमा रहे हैं. इस चिलचिलाती गर्मी में लू से बचने के लिए घरेलू उपाय काफी कारगर साबित हो रहे हैं.
खाने-पीने का ध्यान रखें.
- गर्मी के मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
- गर्मी के कारण शरीर में जल की मात्रा कम हो जाती है. इसकी पूर्ति के लिए बार-बार जल और जलीय पदार्थों का सेवन करना चाहिए.
- गर्मी से बचने के लिए लिए लोग खीरा, बेल का शरबत, आम का पना, गन्ने का रस और खरबूजे का सहारा ले रहे हैं.
- सूरज की तपिश लगातार आग बरसा रही है. यही वजह है कि सड़कों पर निकलने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी दिखाई दे रही है.
गर्मी के प्रकोप का दंश झेल रहे आम जनों का कहना है कि लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में आम आदमी ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. गर्मी के इस प्रकोप से बच सकें. इसके लिए लोग दादी-नानी के पुराने नुस्खों को भी आजमा रहे हैं.