ETV Bharat / state

हरदोई एसपी का ये प्लान सर्दी में चोरी पर लगाएगा लगाम, जानें कैसे? - हरदोई में चोरी की वारदात

यूपी के हरदोई जिले में सर्दी के मौसम में चोरी की घटनाएं ज्यादातर बढ़ जाती हैं, जिन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक खास प्लान बनाया है. इसके माध्यम से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा.

चोरियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक ने बनाया प्लान.
चोरियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक ने बनाया प्लान.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 7:22 PM IST

हरदोई: जिले में सर्दी के मौसम में चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके माध्यम से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा. दरअसल सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके अराजक तत्वों की निगरानी करने, पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान सक्रियता बढ़ाने और इलाके में मित्र पुलिस की आवाजाही बढ़ाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं. इसके माध्यम से चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी और चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स.


सर्दी के मौसम में दिन छोटे और रात बड़ी होने के साथ-साथ घने कोहरे के कारण चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं. ऐसे में चोरी की इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अधिक से अधिक पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाकर चोरी की वारदातों को रोकने का प्लान बनाया है. इसके तहत रात में पुलिस की विजिबिलिटी और मोबिलिटी बढ़ाई जाएगी. साथ ही ऐसे रास्तों और स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं.

एसपी के चोरी रोकने के प्लान के मुताबिक इलाकाई पुलिस उन सभी का सत्यापन कराएगी, जो अभियुक्त चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं और अब जमानत पर छूटकर बाहर आ चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस के मुखबिरों को सक्रिय किया जाएगा और यूपी-112 की गाड़ियों के रूट में भी परिवर्तन किया जाएगा. प्लान के तहत ऐसे स्थान, जहां पर चोरी की संभावना ज्यादा रहती है, उन सभी जगहों पर यूपी 112 की गाड़ियां गश्त करेंगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए रात्रि के समय पुलिस की विजिबिलिटी और मोबिलिटी बढ़ाई जाएगी. साथ ही यूपी 112 की गाड़ियों के रूट में परिवर्तन कर पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी, जिससे अधिक से अधिक चोरी की वारदातों को रोका जा सकेगा.

हरदोई: जिले में सर्दी के मौसम में चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक प्लान तैयार किया है, जिसके माध्यम से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा. दरअसल सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके अराजक तत्वों की निगरानी करने, पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान सक्रियता बढ़ाने और इलाके में मित्र पुलिस की आवाजाही बढ़ाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं. इसके माध्यम से चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी और चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स.


सर्दी के मौसम में दिन छोटे और रात बड़ी होने के साथ-साथ घने कोहरे के कारण चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं. ऐसे में चोरी की इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने अधिक से अधिक पुलिस की उपस्थिति दर्ज करवाकर चोरी की वारदातों को रोकने का प्लान बनाया है. इसके तहत रात में पुलिस की विजिबिलिटी और मोबिलिटी बढ़ाई जाएगी. साथ ही ऐसे रास्तों और स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां पर चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं.

एसपी के चोरी रोकने के प्लान के मुताबिक इलाकाई पुलिस उन सभी का सत्यापन कराएगी, जो अभियुक्त चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं और अब जमानत पर छूटकर बाहर आ चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस के मुखबिरों को सक्रिय किया जाएगा और यूपी-112 की गाड़ियों के रूट में भी परिवर्तन किया जाएगा. प्लान के तहत ऐसे स्थान, जहां पर चोरी की संभावना ज्यादा रहती है, उन सभी जगहों पर यूपी 112 की गाड़ियां गश्त करेंगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए रात्रि के समय पुलिस की विजिबिलिटी और मोबिलिटी बढ़ाई जाएगी. साथ ही यूपी 112 की गाड़ियों के रूट में परिवर्तन कर पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी, जिससे अधिक से अधिक चोरी की वारदातों को रोका जा सकेगा.

Last Updated : Oct 14, 2020, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.