हरदोई: लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों और शहरों में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस घर लाने के लिए योगी सरकार लगातार बसें चला रही है. ऐसे में प्रयागराज में छात्रों को भी उनके घर पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में हरदोई जिले के रहने वाले 55 छात्र आज प्रयागराज से अपने घर पहुंचे. इन छात्रों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से प्रयागराज से हरदोई लाया गया.
हरदोई पहुंचने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से छात्रों का मेडिकल टेस्ट किया गया. इसके बाद प्रशासन ने छात्रों को 14 दिन होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश देते हुए उनसे एक शपथ पत्र लिया और उन्हेंं घर भेज दिया.
प्रशासन ने छात्रों को होम क्वारंटीन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत देते हुए कहा कि, इस दौरान अगर उनमें कोरोना जैसा कोई लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें.
हरदोई जिले के विभिन्न तहसीलों के 55 छात्र-छात्राएं अचानक हुए लॉकडाउन के चलते फंसे हुए थे. इन सभी को रोडवेज की दो बसों से हरदोई लाया गया है. सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग कराई गई है. साथ ही सभी से 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है और उनसे शपथ पत्र भी लिया गया है.
अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह