हरदोई: लॉकडाउन के दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को रोडवेज बसों के जरिए वापस लाया जा रहा है. मंगलवार को सैकड़ों ऐसे लोग हरदोई पहुंचे. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग की. इसके साथ ही प्रशासन ने सभी लोगों से होम क्वारंटाइन रहने का शपथ पत्र लेकर उन्हें उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया.
सरकार से लगाई थी गुहार
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के बाद तमाम लोग छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि गैर प्रांतों में फंसे हुए थे. जिनमें से अधिकांश छात्र और मजदूर पेशा लोग हैं. ऐसे में सभी ने सरकार से उनको घर पहुंचाने के लिए गुहार लगाई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने ट्रेन का संचालन शुरू किया और ट्रेन के जरिए लोगों को भिजवाया. तो वहीं, यूपी सरकार ने रोडवेज बसों के जरिए लोगों को गृह जनपद लाने का काम शुरू किया.
इसी क्रम में जिले के केन सोसायटी नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सैकड़ों की संख्या में छात्र और मजदूर पहुंचे. सभी की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई और 21 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहने का शपथ पत्र लिया गया है.