ETV Bharat / state

हरदोई: बाराबंकी से किडनैप छात्र हरदोई में बरामद - बाराबंकी से किडनैप छात्र हरदोई में बरामद

हरदोई पुलिस ने बाराबंकी जिले से कक्षा चार के अगवा हुए छात्र को बरामद कर लिया है. अगवा हुए छात्र की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश छात्र को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी है.

बाराबंकी से किडनैप छात्र हरदोई में बरामद
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 6:36 AM IST

हरदोई : हरदोई की सण्डीला पुलिस ने मंगलवार को बाराबंकी से अपहरण किये गए कक्षा 4 के छात्र को सकुशल छुड़ा लिया है. बाराबंकी जिले से अगवा हुए छात्र की सूचना मिलने पर बाराबंकी पुलिस और यूपी एसटीएफ किडनैपर्स की तलाश में जुटी थी. मंगलवार शाम सण्डीला इलाके बांगरमऊ रोड पर किडनैपर्स के मौजूद होने की सूचना मिलने सण्डीला पुलिस ने घेरा बंदी की. पुलिस को देख बाइक सवार किडनैपर्स बच्चे को छोड़कर फरार हो गए.

बाराबंकी से किडनैप छात्र हरदोई में बरामद

क्या है पूरा मामला -

  • बाराबंकी के नहरवर थाना रामनगर का रहने वाला अरुष पटेल सफेदाबाद में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करता है.
  • सोमवार सुबह स्कूल जाते समय एक बाइक सवार दो लोगों ने इसका अपहरण कर लिया.
  • परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी गयी.
  • जिसको लेकर बाराबंकी पुलिस और यूपी एसटीएफ किडनैपर्स की तलाश में जुटी थी.
  • सण्डीला इलाके बांगरमऊ रोड पर किडनैपर्स के मौजूद होने की सूचना सण्डीला पुलिस को मिलने पर घेरा बंदी की.
  • पुलिस की देख बाइक सवार किडनैपर्स बच्चे को छोड़कर भाग गये.
  • सण्डीला पुलिस ने बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया है.
  • पुलिस अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी है.

हरदोई : हरदोई की सण्डीला पुलिस ने मंगलवार को बाराबंकी से अपहरण किये गए कक्षा 4 के छात्र को सकुशल छुड़ा लिया है. बाराबंकी जिले से अगवा हुए छात्र की सूचना मिलने पर बाराबंकी पुलिस और यूपी एसटीएफ किडनैपर्स की तलाश में जुटी थी. मंगलवार शाम सण्डीला इलाके बांगरमऊ रोड पर किडनैपर्स के मौजूद होने की सूचना मिलने सण्डीला पुलिस ने घेरा बंदी की. पुलिस को देख बाइक सवार किडनैपर्स बच्चे को छोड़कर फरार हो गए.

बाराबंकी से किडनैप छात्र हरदोई में बरामद

क्या है पूरा मामला -

  • बाराबंकी के नहरवर थाना रामनगर का रहने वाला अरुष पटेल सफेदाबाद में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करता है.
  • सोमवार सुबह स्कूल जाते समय एक बाइक सवार दो लोगों ने इसका अपहरण कर लिया.
  • परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगी गयी.
  • जिसको लेकर बाराबंकी पुलिस और यूपी एसटीएफ किडनैपर्स की तलाश में जुटी थी.
  • सण्डीला इलाके बांगरमऊ रोड पर किडनैपर्स के मौजूद होने की सूचना सण्डीला पुलिस को मिलने पर घेरा बंदी की.
  • पुलिस की देख बाइक सवार किडनैपर्स बच्चे को छोड़कर भाग गये.
  • सण्डीला पुलिस ने बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया है.
  • पुलिस अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी है.
Intro:एंकर-- यूपी के हरदोई में पुलिस ने बाराबंकी से कक्षा 4 के अगवा हुए छात्र को बरामद कर लिया है अब इस मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है दरअसल बाराबंकी जिले से अगवा हुए छात्र की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाश छात्र को छोड़कर फरार हो गए पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया है तो वही अपहरण कर्ताओं की तलाश में जुटी है।Body:Vo-बाराबंकी से अपहरण किये गए कक्षा 4 के छात्र को सण्डीला पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। बाराबंकी के नहरवर थाना रामनगर का रहने वाला अरुष पटेल पुत्र धर्मेंद्र सफेदाबाद में अपनी बुआ के रहकर द इंसी स्कूल के सफेदाबाद में पढ़ाई करता है। कल सुबह स्कूल जाते समय एक बाइक सवार दो लोगों ने इसका अपहरण कर लिया। परिजनों से 20 लाख की फिरौती मांगीं। जिसको लेकर बाराबंकी पुलिस और यूपी एसटीएफ किडनैपर्स की तलाश में जुटी थीं। आज शाम सण्डीला इलाके बांगरमऊ रोड पर किंडनैपर्स के मौजूद होने की सूचना मिलने सण्डीला पुलिस ने घेरा बंदी की। पुलिस की चहल कदमी देख बाइक सवार किडनैपर्स बच्चे को छोड़कर फरार हो गए। Conclusion:Voc--सण्डीला पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे की बरामदगी की सूचना मिलने पर ज़िले के आला अधिकारी और बाराबंकी पुलिस भी मौके पर पहुंच किडनैपर्स की तलाश कर रही है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.