हरदोई: कोतवाली शहर इलाके में आवारा कुत्तों ने स्कूल जा रही छात्रा पर हमला कर दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है.
आवारा कुत्तों ने छात्रा पर किया हमला
- मामला जिले के कोतवाली शहर इलाके के मम्मर पुरवा गांव का है.
- निजामुद्दीन की छह साल की बेटी जीनत प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ती है.
- बुधवाक को जीनत हर रोज की तरह स्कूल जा रही थी.
- रास्ते में आवारा कुत्तों ने जीनत पर हमला कर दिया.
- चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कुत्तों को भगाया.
- ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें- मत्स्य पालक जो कभी पाई-पाई को मोहताज था, आज दे रहा हैं कई लोगों को रोजगार
छह साल की बच्ची पर कुत्तों ने हमला किया था. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया था. उसका उपचार चल रहा है. फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.
-डॉ. मनोज देश मणि, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर