ETV Bharat / state

पीड़ित मां ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, नाबालिग का अपहरण कर रेप का आरोप - हरदोई ताजा खबर

हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक पीड़ित मां न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची. मां का आरोप है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री का गांव के प्रधान के पुत्र व एक अन्य ने अपरहण कर उसका रेप किया था. पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर उसकी मां के हवाले किया था व आरोपियों के खिलाफ मामला भी पंजीकृत कर लिया. वहीं आरोपी अभी भी खुले आम घूम रहे हैं.

पीड़ित मां ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित मां ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:38 AM IST

हरदोई: जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का दिल दहला देने वाला मामला संज्ञान में आया है. गांव की रहने वाली एक पीड़ित मां का आरोप है कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री का गांव के दबंग प्रधान के पुत्र व एक अन्य ने अपरहण कर उसका रेप किया था. करीब 5 दिनों के बाद थाने की पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसकी मां के हवाले किया व आरोपियों के खिलाफ मामला भी पंजीकृत कर लिया. मंगलवार को पीड़ित मां एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने आई है. आरोप है कि आरोपी अभी भी इस वारदात को अंजाम देने के बाद खुले आम घूम रहे हैं. पीड़िता के ऊपर सुलह का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकियां दी रहे हैं.

नाबालिग का अपहरण कर रेप का आरोप
जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव वर्तमान ग्राम प्रधान के पुत्र पिंटू व एक अन्य नितीश के ऊपर गांव की एक 13 वर्षीय नाबालिग को किडनैप कर उसका रेप करने का आरोप है. इस बात की पुष्टि तब हो जाती है, जब आज से दस दिन पूर्व थाने की पुलिस ने ही वारदात के दिन से पांच दिन पूर्व पीड़ित नाबालिग को बरामद किया था. तभी नाबालिग की मां द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया था. साथ ही पीड़िता के 161 व 164 के कलम बंद बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए गए थे. लेकिन पुलिस की निष्क्रियता का खुलासा तब हुआ जब आज वारदात के दस दिन बाद पीड़ित मां कप्तान ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी. पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पांच दिन तक बंधक बनाकर रखने व उसका रेप करने वाले आरोपी अभी भी खुले आम घूम रहे हैं. उसके ऊपर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं. सुलह न करने पर आरोपी उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं.

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने कहा कि इस मामले का संज्ञान लिया जा चुका है और 376 व अन्य धाराओं में मामला भी पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुनः प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित थाने के प्रभारी व विवेचना अधिकारी को सख्त निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा की जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

हरदोई: जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव का दिल दहला देने वाला मामला संज्ञान में आया है. गांव की रहने वाली एक पीड़ित मां का आरोप है कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री का गांव के दबंग प्रधान के पुत्र व एक अन्य ने अपरहण कर उसका रेप किया था. करीब 5 दिनों के बाद थाने की पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसकी मां के हवाले किया व आरोपियों के खिलाफ मामला भी पंजीकृत कर लिया. मंगलवार को पीड़ित मां एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने आई है. आरोप है कि आरोपी अभी भी इस वारदात को अंजाम देने के बाद खुले आम घूम रहे हैं. पीड़िता के ऊपर सुलह का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकियां दी रहे हैं.

नाबालिग का अपहरण कर रेप का आरोप
जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के एक गांव वर्तमान ग्राम प्रधान के पुत्र पिंटू व एक अन्य नितीश के ऊपर गांव की एक 13 वर्षीय नाबालिग को किडनैप कर उसका रेप करने का आरोप है. इस बात की पुष्टि तब हो जाती है, जब आज से दस दिन पूर्व थाने की पुलिस ने ही वारदात के दिन से पांच दिन पूर्व पीड़ित नाबालिग को बरामद किया था. तभी नाबालिग की मां द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया था. साथ ही पीड़िता के 161 व 164 के कलम बंद बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए गए थे. लेकिन पुलिस की निष्क्रियता का खुलासा तब हुआ जब आज वारदात के दस दिन बाद पीड़ित मां कप्तान ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाने लगी. पीड़ित मां ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पांच दिन तक बंधक बनाकर रखने व उसका रेप करने वाले आरोपी अभी भी खुले आम घूम रहे हैं. उसके ऊपर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं. सुलह न करने पर आरोपी उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं.

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने कहा कि इस मामले का संज्ञान लिया जा चुका है और 376 व अन्य धाराओं में मामला भी पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुनः प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित थाने के प्रभारी व विवेचना अधिकारी को सख्त निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा की जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.