ETV Bharat / state

हरदोई: महिलाओं की सुरक्षा के लिए SP ने होटल मालिकों को दिए सख्त निर्देश

यूपी के हरदोई जिले में एसपी के एक सराहनीय कार्य का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनको खूब सराहा. मंगलवार को एसपी ने होटल व बैंकट हॉलों के मालिकों के साथ बैठक कर होटलों में काम करने वाले युवतियों के लिए ट्रांसपोटेशन की व्यस्था किए जाने के निर्देश दिए.

etv bharat
एसपी आलोक प्रियदर्शी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 5:15 PM IST

हरदोई: कोतवाली शहर अंतर्गत विक्टोरिया हॉल के सामने एक निजी होटल में काम करने वाली युवती बीती रात करीब 11 बजे होटल से घर जा रही थी. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने युवती को देखा और उससे रुक कर बात की. एसपी ने युवती के साथ वापस होटल जाकर होटल मालिक और अन्य जिम्मेदारों की फटकार लगाई. भविष्य में युवतियों की सुरक्षा के दृष्टिगत खास तौर पर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए.

काम करने वाली युवतियों के ट्रांसपोटेशन देने के दिए गए निर्देश.

एसपी ने दिए होटल मालिकों को निर्देश

  • एसपी हरदोई के इस सराहनीय कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
  • 24 घंटे के अंदर ही हरदोई एसपी सुपरकॉप के नाम से चर्चित हो गए.
  • लाखों लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा. इससे एक सकारात्मक संदेश का प्रसार हो रहा है.
  • एसपी ने इसे एक इंस्टेंट एक्शन का नाम दिया.
  • मंगलवार को जिले के सभी होटल मालिकों के साथ एसपी ने बैठक की.
  • उन्हें सख्त रूप से निर्देशित किया कि उनके होटलों में काम करने वाली महिलाओं और युवतियों के लिए ट्रांसपोटेशन की व्यवस्था खासतौर से की जाए.
  • भविष्य में किसी भी महिला कर्मी को अकेले देर रात जाते पाया गया तो जिम्मेदार होटल प्रबंधन और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: कोतवाली शहर अंतर्गत विक्टोरिया हॉल के सामने एक निजी होटल में काम करने वाली युवती बीती रात करीब 11 बजे होटल से घर जा रही थी. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने युवती को देखा और उससे रुक कर बात की. एसपी ने युवती के साथ वापस होटल जाकर होटल मालिक और अन्य जिम्मेदारों की फटकार लगाई. भविष्य में युवतियों की सुरक्षा के दृष्टिगत खास तौर पर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए.

काम करने वाली युवतियों के ट्रांसपोटेशन देने के दिए गए निर्देश.

एसपी ने दिए होटल मालिकों को निर्देश

  • एसपी हरदोई के इस सराहनीय कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
  • 24 घंटे के अंदर ही हरदोई एसपी सुपरकॉप के नाम से चर्चित हो गए.
  • लाखों लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखा. इससे एक सकारात्मक संदेश का प्रसार हो रहा है.
  • एसपी ने इसे एक इंस्टेंट एक्शन का नाम दिया.
  • मंगलवार को जिले के सभी होटल मालिकों के साथ एसपी ने बैठक की.
  • उन्हें सख्त रूप से निर्देशित किया कि उनके होटलों में काम करने वाली महिलाओं और युवतियों के लिए ट्रांसपोटेशन की व्यवस्था खासतौर से की जाए.
  • भविष्य में किसी भी महिला कर्मी को अकेले देर रात जाते पाया गया तो जिम्मेदार होटल प्रबंधन और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा एक होटल में काम करने वाली युवती को वापस होटल ले जाकर जिम्मेदारों की फटकार लगाने व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त रवैया अपनाने का वीडियो 24 घंटे में इस कदर वाइरल हुआ कि लाखों लोगों ने एसपी के इस सराहनीय कार्य को देखा व सराहना की।तो उसी क्रम में आज एसपी आलोक प्रियदर्शी ने जिले के सभी होटल व बैंकट हॉलों के मालिकों की एक बैठक कर होटलों में काम करने वाली महिलाओं व युवतियों के लिए ट्रांसपोटेशन की व्यस्था खास तैर पर किये जाने के निर्देश जारी किए हैं।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले के कोतवाली शहर अंतर्गत विक्टोरिया हॉल के सामने मौजूद एक निजी होटल में काम करने वाली युवती बीती रात करीब 11 बजे होटल से घर जा रही थी।तभी डीजीपी की वीसी जिसमें महिला सुरक्षा पर विशेष तौर पर डीजीपी ने जोर दिया था।वहां से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विचार करते हुए वापस लौट रहे एसपी आलोक प्रियदर्शी की नज़र अचानक इसी निजी होटल से देर रात वापस घर लौट रही युवती को देखा और उससे रुक कर बात की व जानकारी जुटाई।तभी ऐक्शन में आये एसपी ने युवती के साथ वापस होटल जाकर होटल मालिक व अन्य जिम्मेदारों की फटकार लगाई और भविष्य में युवतियों की सुरक्षा के दृष्टिगत खास तौर पर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था किये जाने के निर्दर्श दिये।

वीओ--2--वहीं एसपी हरदोई के द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य का वीडियो भी सोशल मीडिया पर इस कदर वाइरल हुआ कि 24 घंटे के अंदर ही हरदोई एसपी प्रियदर्शी सुपरकॉप के नाम से चर्चित हो गए हैं।लाखों लोगों ने इस वाइरल वीडियो को देखा व इससे एक सकारात्मक संदेश का प्रसार भी हो रहा है।तो इस पर एसपी ने इसे एक इंस्टेंट ऐक्शन का नाम दिया।

वीओ--3--तो एसपी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत लिए गए त्वरित ऐक्शन से जहां एसपी हरदोई चर्चा का विषय बने हुए हैं तो आज जिले के सभी होटल मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त रूप से निर्देशित किया है कि उनके होटलों में काम करने वाली महिलाओं व युवतियों के लिए ट्रांसपोटेशन की व्यवस्था खासतौर की जाए।वहीं भविष्य में किसी भी महिला कर्मी को अकेले देर रात जाते पाया गया तो जिम्मेदार होटल प्रबंधन व मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।विधिवक्त जानकारी से एसपी हरदोई ने अवगत कराया।सुनिए उन्हीं की जुबानी।

बाईट--आलोक प्रियदर्शी--एसपी हरदोई

पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.