हरदोई: जिले में मंगलवार को सपा प्रतिनिधिमंडल ने 5 फरवरी को लखनऊ में लोक भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले की वस्तु स्थिति समझने के बाद हरदोई प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए भू माफियाओं को संरक्षण देने और गरीबों को परेशान करने का आरोप लगाया.
सपा नेता मनोज पांडेय, विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप, उदयवीर सिंह, शशांक यादव और मिसबाहुद्दीन के साथ तमाम सपा के नेता और कार्यकर्ता हरदोई के कोतवाली शहर इलाके के धन्नूपुरवा गांव पहुंचे. सपा प्रतिनिधिमंडल ने राजाराम यादव के घर पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की और पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी ली. राजाराम का आरोप है कि उसके मकान पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा था और उसने प्रशासन को पूरे मामले से सूचित किया, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसने पूरे परिवार के साथ लखनऊ में 5 फरवरी को लोक भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था.
पीड़ित परिवार से बात करने के अलावा समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने वहां पर रहने वाले और लोगों से भी बातचीत की. इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन पर भू माफियाओं को संरक्षण देने और गरीब लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया. फिलहाल इस मामले में प्रशासन पूरे जमीन की नाप जोख करने में जुटा हुआ है.
पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने कहा कि "यूपी सरकार के सभी दावे फेल हैं, इसका जीता जागता उदाहरण राजाराम का परिवार है. यहां भू माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. राजाराम ने प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और भू माफियाओं को काबिज होने से नहीं रोका. यह लोग पिछले 40 सालों से यहां पर रह रहे थे. ऐसे में प्रशासन का कि इन लोगों का पूरा संरक्षण है. इससे यही प्रतीत हो रहा है कि न्याय पाने के लिए राजाराम को विधान भवन के सामने आत्मदाह का प्रयास करना पड़ा था."