हरदोई : समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज जनता भाजपा के जंगलराज से परेशान है. उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है. परेशान जनता समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है. इससे यह तय है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से परेशान लोग 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हरदोई पहुंचे डॉ. राजपाल कश्यप का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा उत्तर प्रदेश में 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. यूपी में हर वर्ग के लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है. हत्या लूट बलात्कार बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बीमारी में भी घोटाला हो गया. सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी लेकिन आज किसानों का धान तक नहीं खरीदा जा रहा है.
अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनेगी सरकार
डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि पराली जलाने पर किसानों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. जबकि सरकार को किसानों की पराली खरीदनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज फैक्ट्रियों से और विभिन्न प्रकार के अन्य कल कारखानों से जितना प्रदूषण हो रहा है, उस पर कोई रोक नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश की जनता मन बनाकर बैठी है कि 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव की ही सरकार बनाई जाएगी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमलावर सपा एमएलसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने काम किया था. योगी आदित्यनाथ तो सिर्फ उद्घाटन का उद्घाटन कर रहे हैं.