ETV Bharat / state

हरदोईः अब स्वयंसेवी संस्थाएं आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने में प्रशासन की करेंगी मदद

यूपी के हरदोई जिले में शासन के निर्देश पर अफसर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सचेत करने वाले आरोग्य सेतु ऐप लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. प्रशासनिक अफसर अब इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहारा ले रहे हैं.

vk dubey
वी.के. दुबे
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 7:33 AM IST

हरदोईः जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों की एक मीटिंग की और मीटिंग के दौरान उनसे लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के लिए कहा है. ऐसे में समाज सेवी संगठन लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करेंगे साथ ही उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएंगे. समाज सेवी संस्थाएं लोगों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाएंगी.

जिले में चल रहा जनजागरण कार्यक्रम
आरोग्य सेतु ऐप को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के द्वारा जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक वी. के. दुबे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बेटियां फाउंडेशन, इंडियन रोटी बैंक सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की.

वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी से अपील की कि स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग अपने संपर्क में रहने वाले लोगों के साथ ही आम जनमानस को आरोग्य सेतु ऐप उनके मोबाइल में डाउनलोड कराएं.

कवच का काम करता है आरोग्य सेतु ऐप
जिला विद्यालय निरीक्षक वी. के. दुबे ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप एक कवच का काम करता है. जनपद में 1 लाख 30 हजार लोगों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया जा चुका है.

अब इसमें बेटियां फाउंडेशन और इंडियन रोटी बैंक सहित तमाम समाजसेवी संस्थाओं की मदद ली जा रही है. समाजसेवी संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर आरोग्य सेतु ऐप को लोगों के मोबाइल फोन में डाउनलोड कराने का भरोसा दिलाया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कराने की बात भी कही है.

हरदोईः जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों की एक मीटिंग की और मीटिंग के दौरान उनसे लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के लिए कहा है. ऐसे में समाज सेवी संगठन लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करेंगे साथ ही उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएंगे. समाज सेवी संस्थाएं लोगों को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी पढ़ाएंगी.

जिले में चल रहा जनजागरण कार्यक्रम
आरोग्य सेतु ऐप को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन के द्वारा जन जागरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक वी. के. दुबे ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बेटियां फाउंडेशन, इंडियन रोटी बैंक सहित कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की.

वार्ता के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी से अपील की कि स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग अपने संपर्क में रहने वाले लोगों के साथ ही आम जनमानस को आरोग्य सेतु ऐप उनके मोबाइल में डाउनलोड कराएं.

कवच का काम करता है आरोग्य सेतु ऐप
जिला विद्यालय निरीक्षक वी. के. दुबे ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप एक कवच का काम करता है. जनपद में 1 लाख 30 हजार लोगों के फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया जा चुका है.

अब इसमें बेटियां फाउंडेशन और इंडियन रोटी बैंक सहित तमाम समाजसेवी संस्थाओं की मदद ली जा रही है. समाजसेवी संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर आरोग्य सेतु ऐप को लोगों के मोबाइल फोन में डाउनलोड कराने का भरोसा दिलाया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक कराने की बात भी कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.