ETV Bharat / state

हरदोई: प्राथमिक विद्यालय में सांप निकलने से मचा हड़कंप, भागे बच्चे

हरदोई के सण्डीला इलाके में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक सरकारी स्कूल में सांप निकल आया. स्कूल में सांप देखकर बच्चों में भगदड़ मच गई. लगभग दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया.

प्राथमिक विद्यालय में निकला सांप.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 7:53 PM IST

हरदोई: जिले के सण्डीला इलाके के मीतौ के प्राथमिक विद्यालय में एक सांप निकलने से हड़कंप मच गया. स्कूल में सांप को देखकर शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक किनारे करके सांप को भगाने का प्रयास किया. उसके बाद करीब दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया.

प्राथमिक विद्यालय में निकला सांप.

जानें क्या है मामला-

  • मामला सण्डीला इलाके के प्राथमिक विद्यालय मीतौ का है.
  • सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चे क्लास रूम में पहुंचे तो देखा एक काला सांप बैठा हुआ था.
  • सांप के फुफकारने की आवाज सुनकर बच्चों में भगदड़ मच गई.
  • स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक किनारे करके सांप को भगाने का प्रयास किया.
  • सांप से करीब दो घंटे स्कूल में अफरातफरी का माहौल रहा.
  • शिक्षिकाओं ने ग्रामीणों को बुलाकर सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
  • करीब दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया.
  • शिक्षिकाओं के अनुसार बारिश के चलते स्कूल में सांप आ गया था.

बारिश के चलते स्कूल में सांप कही से भटक कर आ गया था, जिसे सपेरे को बुलाकर पकड़वाया गया है. स्कूल की पुनः सफाई कराई जा रही है.
-अंकिता, शिक्षिका

हरदोई: जिले के सण्डीला इलाके के मीतौ के प्राथमिक विद्यालय में एक सांप निकलने से हड़कंप मच गया. स्कूल में सांप को देखकर शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक किनारे करके सांप को भगाने का प्रयास किया. उसके बाद करीब दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया.

प्राथमिक विद्यालय में निकला सांप.

जानें क्या है मामला-

  • मामला सण्डीला इलाके के प्राथमिक विद्यालय मीतौ का है.
  • सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चे क्लास रूम में पहुंचे तो देखा एक काला सांप बैठा हुआ था.
  • सांप के फुफकारने की आवाज सुनकर बच्चों में भगदड़ मच गई.
  • स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक किनारे करके सांप को भगाने का प्रयास किया.
  • सांप से करीब दो घंटे स्कूल में अफरातफरी का माहौल रहा.
  • शिक्षिकाओं ने ग्रामीणों को बुलाकर सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.
  • करीब दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया.
  • शिक्षिकाओं के अनुसार बारिश के चलते स्कूल में सांप आ गया था.

बारिश के चलते स्कूल में सांप कही से भटक कर आ गया था, जिसे सपेरे को बुलाकर पकड़वाया गया है. स्कूल की पुनः सफाई कराई जा रही है.
-अंकिता, शिक्षिका

Intro:स्लग-स्कूल में काला नाग निकलने से मचा रहा हड़कम्प
-दो घंटे स्कूल में मची रही अफरा तफरी
-शिक्षिकाओं ने सपेरे को बुलाकर पकड़वाया नाग
-बरसात के चलते स्कूल में पहुच गया था काला नाग

एंकर
हरदोई के सण्डीला इलाके में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब एक सरकारी स्कूल में नाग निकल आया, स्कूल में सांप देखकर बच्चो में भगदड़ मच गयी वही अध्यापकों में अफरा तफरी मची रही, लगभग दो घंटे बाद सपेरे को बुलाकर नाग पकड़वाया गयाBody:वीओ 1
मामला सण्डीला इलाके के जूनियर हाईस्कूल मीतों का है, सुबह स्कूल खुलने के बाद बच्चे क्लास रूम में पहुचे तो देखा कक्षा 6 में एक काला नाग फन फैलाये बैठा फुफकार रहा था, सांप के फुफकारने की आवाज सुनकर बच्चो में भगदड़ मच गई, स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों को एक किनारे करके सांप को भगाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिली

वीओ 2
फन फैलाये फुंकारते काले नाग से करीब दो घँटे स्कूल में अफरा तफरी का माहौल रहा, शिक्षिकाओं ने ग्रामीणों को बुलाकर साँप को भगाने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली, करीब दो घँटे बाद सपेरों को बुलाकर सांप को पकड़वाया गया तब सभी ने राहत की सांस ली, शिक्षिकाओं के अनुसार बरसात के चलते स्कूल में सांप आ गया था, स्कूल की सफाई पुनः कराई जा रही है
बिजुवल
बाईट-शिक्षिका अंकिता

रिपोर्ट-हरि अमोल सिंह
स्थान-सण्डीला हरदोई
मोबाइल-9454961818Conclusion:शिक्षिका अंकिता ने बताया कि स्कूल में बरसात के चलते नाग कही से भटक कर आ गया था जिसे सपेरे को बुलाकर पकड़वाया गया था, स्कूल की पुनः सफाई कराई जा रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.