हरदोई: जिले में यूपी एसटीएफ और हरदोई पुलिस के संयुक्त अभियान में एक करोड़ रुपए कीमत का अफीम व डोडा बरामद किया गया है. यह झारखंड के रांची से कैंटर में भरकर बरेली ले जाया जा रहा था, जिसे बरेली और उत्तराखंड में खपाया जाना था. पुलिस ने इस मामले में दो कैंटर चालकों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस अफीम के डोडा के दोनों मालिकों की तलाश में यूपी एसटीएफ की टीम और पुलिस ने कई जगह दबिश दी है लेकिन अभी दोनों फरार बताए जा रहे हैं.
झारखंड से बरेली लाया जा रहा था नशीला पदार्थ
झारखंड के पलामू जनपद के नसरुद्दीन और बरेली जिले के भारत सिंह को लखनऊ एसटीएफ और सुरसा थाना पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों एक कैंटर लेकर रांची से बरेली जा रहे थे. यूपी एसटीएफ को कैंटर में बड़ी मात्रा में अफीम व डोडा होने की जानकारी लगी थी, जिसके बाद से एसटीएफ इनकी तलाश में जुटी हुई थी. सुरसा थाना पुलिस और एसटीएफ ने हरदोई लखनऊ मार्ग पर पचकोहरा गांव के पास कैंटर को घेर लिया. पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली तो ऊपर प्लास्टिक के कैरेट और नीचे अफीम व डोडा के 38 बोरे बरामद हुए.
इसे पढ़ें - बरेली पुलिस ने पकड़ी 24 लाख की अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार
दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बरेली जिले के रहने वाले अकरम और इस्लाम दोनों इस अफीम व डोडा के मालिक हैं. वह रांची से अफीम व डोडा खरीदकर बरेली ले जा रहे थे. फिलहाल दोनों मालिक अभी फरार हैं.
अफीम व डोडा को रांची से बरेली के लिए ले जाया जा रहा था. एसटीएफ को इसकी सूचना मिली थी. एसटीएफ और सुरसा थाना पुलिस ने कैंटर को रोककर चेकिंग की तो उसमें 7 कुंटल 14 किलो अफीम व डोडा बरामद हुआ हैं. इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक