हरदोई: जनपद में गांधी जयंती के मौके पर प्रशासन ने 317 प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट क्लास से सुसज्जित किया है. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों से स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कराया और बच्चों के बीच क्लास में बैठकर उनसे उनका हालचाल लिया. जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए.
डीएम ने दी स्मार्ट क्लास की सौगात -
- आज गांधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया.
- जिलाधिकारी ने विकासखंड टडियावां के खेरिया नेवादा प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर एक बच्चे द्वारा विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कराया.
- आज सभी विद्यालयों में एक साथ स्मार्ट क्लास संचालित किए गए.
- इन विद्यालयों के बच्चों के कोर्स को डिजिटल कोर्स बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें - मुलायम की बहू अपर्णा यादव ने की PM मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ
ये बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि 15 अगस्त को 317 विद्यालयों को चिह्नित किया गया था. आज गांधी जयंती के अवसर पर इन सभी विद्यालयों को स्मार्ट क्लास की सौगात दी गई है. इन विद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स को डिजिटल कोर्स बनाया गया है और अब टीवी के माध्यम से सभी 317 विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, ताकि कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके हैं और पढ़ लिख कर अच्छे नागरिक बन सकें.