हरदोईः फर्जी मार्कशीट पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे छह मुन्ना भाइयों को बर्खास्त को किया गया है. एसआईटी जांच में ये साबित हुआ है कि ये सभी अध्यापक फर्जी डि्ग्री के आधार पर नौकरी कर रहे थे. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सैलरी रोकने के आदेश दिए हैं.
पढ़ेंः-प्रेमिका से शादी रचाने की खातिर किया बच्चे का अपहरण, फिरौती न मिलने पर की हत्या
एसआईटी की जांच में हरदोई में फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाने का फर्जीवाड़ा सामने आया. बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, हरदोई में 16 सहायक अध्यापक अंक पत्र सत्यापन के दौरान फर्जी पाए गए. आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी पाने वाले 6 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है.
ये शिक्षक हुए बर्खास्त
प्राथमिक विद्यालय देवनाथपुर में तैनात रवि कुमार सिंह, अहिरोरी के प्राथमिक विद्यालय तकिया कपूर में तैनात राजवती, हरपालपुर के प्राथमिक विद्यालय प्रतिपालपुर में तैनात भुवनेश कुमार, भरावन उच्च प्राथमिक विद्यालय कौड़िया में कार्यरत राम लखन और हरियावां की उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरी में शैलेंद्र सिंह और उतरा उच्च प्राथमिक विद्यालय के अशोक कुमार शामिल हैं.
बेसिक शिक्षा विभाग ने इन सभी मुन्ना भाई शिक्षकों पर वेतन की रिकवरी और पुलिस में मामला दर्ज कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है, जबकि 10 शिक्षकों के खिलाफ अभी जांच चल रही है. आपको बता दें कि पूर्व के 3 सालों में 66 मुन्ना भाई टीचर नौकरी पाने के बाद सेवा से बर्खास्त किए जा चुके हैं.
भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से फर्जी डिग्री के सहारे शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले छह शिक्षकों को एसआईटी की जांच में दोषी पाया गया है, जिनको बर्खास्त कर दिया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं. पिछले कई वर्षों से वेतन आहरित करने वाले इन शिक्षकों से रिकवरी भी की जाएगी.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मैजिस्ट्रेट