हरदोई: जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. इस लॉकडाउन में कुछ दुकानदारों को दुकान खोलने के लिए छूट भी दी गई है. लेकिन कुछ लोग इस छूट का फायदा उठाकर मनमाने ढंग से दुकानों को खोल रहे हैं.
जनपद में जरूरत की दुकानों को खोले जाने के लिए रोस्टर जारी किया गया है. इसके तहत सोमवार से गुरुवार तक कुछ दुकान और शुक्रवार से रविवार तक कुछ जरूरत के समान की दुकानें खोली जाएंगी. इस नियम के लागू करने के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है. दुकानदार रोस्टर के विपरीत दुकानें खोल रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने 25 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने की रणनीति तैयार की है. वहीं जनपद में अब तक कुल 13 पॉजिटिव केस आ चुके हैं.
जिले में तय रोस्टर के अनुसार ही दुकानें खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं. नियमों की अवहेलना करने पर अब तक करीब 15 दुकानदारों के ऊपर जुर्माना लगाया जा चुका है. इसमें अधिकतम 25 हजार तक का जुर्माना भी लगाया गया है.
-संजय कुमार सिंह, एडीएम