हरदोईः जिले में 6 साल की बालिका के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल 6 साल की बच्ची दुकान से सामान लेने गई थी. जहां दुकानदार ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. परिजनों ने दुकानदार के खिलाफ थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही पीड़िता के बयान दर्ज कराये गए.
पीड़िता के परिजनों ने इलाकाई पुलिस की इस लापरवाही की शिकायत एसपी से की. जहां एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, चाचा की पीट-पीटकर हत्या
नहीं थम रहा दुष्कर्म
- मामला जिले के थाना सांडी का है.
- जहां 20 अगस्त को 6 साल की बच्ची दुकान पर सामान लेने गई थी.
- दुकानदार सोनू ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.
- घर पहुंच कर बच्ची ने मामले की जानकारी परिजनों को दी.
- परिजनों ने मामले की तहरीर थाने में देकर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
- पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
- पीड़िता के परिजन ने मामले की शिकायत एसपी से की.
- एसपी ने पुलिस को निर्देश दिए है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
थाना सांडी इलाके से कुछ लोग आए थे जिनका आरोप है कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में संबंधित थाने को निर्देश दिए गए हैं कि पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए.
-त्रिगुण बिशेन, अपर पुलिस अधीक्षक