हरदोईः जिले में यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए 'जिला सांस्कृतिक समिति' द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 'न्यू हाइट' स्कूल के बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया.
दरअसल, शनिवार को हरदोई के रसखान प्रेक्षागृह में 'न्यू हाइट' स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक किया. जिला सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शीर्षक 'सफर का कवच' रखा गया था. कार्यक्रम के दौरान वाद-विवाद निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. वाद-विवाद निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
यातायात जागरुकता अभियान
सड़क दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि के कारण प्रदेश में एक महीने से यातायात जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं काभी उत्साहित नजर आए. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रसखान प्रेक्षागृह में सफर का कवच नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों के द्वारा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही वाद-विवाद निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया.