हरदोई: जनपद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रदेश महासचिव ने योगी सरकार पर सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट न लागू करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो वह सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करें और आरक्षण में आरक्षण का लाभ दिलाएं. यह मांग सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी काफी अरसे से करती रही है. इसे लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया गया लेकिन सरकार ने उनकी मांग कभी नहीं मानी, यह सिर्फ भाजपा सरकार की जुमलेबाजी है.
हरदोई पहुंचे भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील अर्कवंशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब ओमप्रकाश राजभर सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे तो चुनाव से पहले सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कराने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर सभी तैयार थे कि लोकसभा चुनाव के 6 माह पहले लागू करेंगे. कहते रहे पर लागू नहीं किया.
22 मार्च 2018 को विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया कि रिपोर्ट लागू करेंगे, लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को गुमराह करते रहे, फिर जब लोकसभा का चुनाव आया तो केंद्र की सरकार ने महज 72 घंटों में गरीब सवर्णों को 10% आरक्षण देने का काम किया और पिछड़ी जातियों में से 17 जातियों का वोट लेने के लिए इन्होंने अनुसूचित जातियों में शामिल करने के लिए प्रदेश सरकार ने आदेश किया. सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जाति प्रमाण पत्र वितरित करें, लेकिन केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इसका विरोध किया. सुहेलदेव समाज पार्टी मांग करती है कि सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट जल्द से जल्द सरकार लागू करे. मुख्यमंत्री का जो बयान आया है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कहना है कि अगर उनके बयान में सत्यता है तो वह इस रिपोर्ट को तुरंत लागू कर लोगों को लाभान्वित कराएं.
सरकार सिर्फ छलावा कर रही है और मुख्यमंत्री का बयान छलावा है, अगर हिम्मत है तो सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करें और आरक्षण में आरक्षण का लाभ पिछड़ी जातियों को दिलाएं.
सुनील अर्कवंशी, प्रदेश महासचिव, सुभासपा