हरदोईः जिले में एक कार्यक्रम में शनिवार को शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वैक्सीन लगवाने को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष किया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मैं उनके स्वास्थ्य की शुभकामनाएं करता हूं. दुर्भाग्य से अखिलेश को अगर रोग हो गया तो उन्हें कई वैक्सीन लगवानी पड़ेगी. कार्यक्रम में मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा सबका विकास
जिले के बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक आशीष कुमार सिंह आशू के पिता शिवराज सिंह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि नौजवानों, महिला और बच्चों की चिंता करना, लोकतांत्रिक सेटअप को पूरे ग्रुप में समायोजित करना, जात-पात के भेदभाव को हटाकर सबका साथ, सबका विकास नारे को प्रधानमंत्री ने चरितार्थ किया है. उन्होंने कहा कि आम व्यक्ति को लगा कि पहली बार उनके लिए काम कर रहे हैं.
जल्द होगा किसानों की समस्या का निस्तारण
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर काफी हद तक बातचीत आगे बढ़ चुकी है. कई मुद्दे पर किसान भी सहमत हैं और सरकार के द्वारा भी सहमति जताई गई है.बातचीत की जा रही है, जल्द ही किसानों की समस्या का निराकरण होगा.
सपा सरकार में जाति और धर्म के आधार पर दिया जाता था बीज
मंत्री ने कहा कि सपा ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. सपा की सरकार थी तो किसानों को बिजली भी नहीं मिल रही थी. रात में किसान जब ट्यूबवेल चलाने जाता था तो लाइट चली जाती थी. जब किसान खाद के लिए लाठी खाते थे तो गोली खाते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में यह सब समाप्त हो गया है. सपा की की सरकार में बीज भी जाति और धर्म के आधार पर दिया जाता था. जब मोदी की सरकार बनी तो किसानों की चिंता की गई. हर किसान की आवश्यकता के अनुरूप उनकी आय दोगुनी कैसे हो यह हमारी सरकार ने सोचा. अगर किसानों के लिए सोचा होता तो किसानों की दुर्दशा नहीं होती. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसान स्वावलंबी बन रहा है, आत्मसम्मान के साथ जीने लगा है.