हरदोई: जिले में भाजपा छोड़ सपा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. इसके बाद समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने 2022 में उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि आज बहुमत का भी कोई मतलब नहीं रह गया है. लोकतंत्र की हत्या हो गई है. विधान परिषद में हमारा पूरा बहुमत है, लेकिन हमारा सभापति नहीं बनाया जा रहा है, न ही इलेक्शन कराया जा रहा है. समाजवादी पार्टी में हुए विकास कार्यों को भाजपा अपने कार्यकाल का विकास बताती है. एमएलसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी झूठ का प्रचार करती है और अफवाह फैलाने में माहिर है.
यह भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी करने वाले 3 शिक्षक बर्खास्त, दर्ज होगा केस
'2022 में यूपी में समाजवादी पार्टी बनाएगी सरकार'
हरदोई में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी छोड़कर सपा में तमाम लोग शामिल हुए. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग बीजेपी छोड़कर आए हैं. निश्चित तौर पर जिले की सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी और समाजवादी पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.
'देश को उद्योगपतियों के हाथों बेच चुकी है सरकार'
राजपाल कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि डीजल-पेट्रोल पाकिस्तान में सस्ता मिल रहा है. श्रीलंका में सस्ता मिल रहा है. अंबानी और अडानी को पूरा देश दे दिया. यह किसानों का काला कानून वापस नहीं ले रहे हैं क्योंकि अंबानी और अडानी के हाथ यह देश को बेच चुके हैं. यह उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं. यह सरकार जनता के लिए काम नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें: गबन के आरोपी संग्रह अमीन को एसडीएम ने किया बर्खास्त
'संविधान को खत्म करना चाहती है भाजपा'
ईंधन की बढ़ती कीमतों पर समाजवादी पार्टी ने लगातार प्रदर्शन किया है. हम लोगों ने विधानसभा में भी विरोध प्रदर्शन किया. आज बहुमत का भी कोई मतलब नहीं रह गया है. लोकतंत्र की हत्या हो गई है. विधान परिषद में हमारा पूरा बहुमत है, लेकिन हमारा सभापति नहीं बनाया जा रहा है और न इलेक्शन कराया जा रहा है. संविधान को भी खत्म करने की साजिश की जा रही है. समाजवादी पार्टी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी.
'झूठ और अफवाह फैलाने में माहिर है भाजपा'
राजपाल कश्यप ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के कामों को लोग याद कर रहे हैं. जितना विकास उत्तर प्रदेश में सारा विकास पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया है. बिना जाति धर्म वर्ग को देखे सपा ने जनेश्वर मिश्र योजना चलाई गई, लोहिया योजना चलाई गई, लखनऊ से लेकर शाहजहांपुर तक सड़क बनवाई है. उत्तर प्रदेश में किसानों का बीमा भी अखिलेश यादव ने ही 5 लाख का किया था. भाजपा बस झूठ और अफवाह फैलाती है.
ये हुए सपा में शामिल
इससे पहले सदस्य जिला पंचायत मीरा राजपूत, राजीव राजपूत पति जिला पंचायत सदस्य, अनिरुद्ध मित्र लोधी, अशीष राजपूत, आर्यमित्र लोधी, रामलडैते लोधी, श्रीश कुमार लोधी, विजय कुमार, डॉ. सर्वजीत कुशवाहा, अनुराग राजपूत सहित 300 लोगों ने भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.