हरदोई: जिले में स्थित सांडी पक्षी विहार में पक्षी महोत्सव को लेकर प्रशासन ने खासी तैयारियां की हैं. इसके तहत आगामी 14 से 16 फरवरी तक पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. पक्षी महोत्सव में 3 दिनों तक तमाम रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर बच्चे और प्रतियोगिताओं से संबंधित लोग प्रतिभाग कर सकेंगे.
जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित सांडी पक्षी विहार में जिला प्रशासन ने पक्षी महोत्सव कराने के लिए तैयारियां कर ली हैं. इसके तहत आगामी 14 फरवरी से 16 फरवरी तक सांडी पक्षी विहार महोत्सव का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय इस महोत्सव में तमाम रंगारंग कार्यक्रम और कई प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें तमाम स्कूल के बच्चे और पर्यटक हिस्सा ले सकेंगे. सांडी पक्षी महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासन जोर-शोर से इसके प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है, ताकि यहां आने वाले पक्षियों की आमद में इजाफा हो और लोगों को पर्यावरण से जोड़ा जा सके.
पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते चीन से लौटे दो लोगों की कराई जा रही स्क्रीनिंग
आपको बता दें कि सांडी पक्षी विहार को दहर झील के नाम से भी जाना जाता है, जिसका क्षेत्रफल 308 हेक्टेयर है. यहां सुदूर देशों से सर्दी के मौसम में भोजन की तलाश में हजारों की संख्या में पक्षी आते हैं और यहां पर कलरब करते हैं. उत्तरी यूरोप चाइना और मंगोलिया में अधिक सर्दी के कारण जब बर्फ जम जाती है, तो ऐसे में विदेशी पक्षी यहां पक्षी विहार का रुख करते हैं. जिसमें कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी काफी संख्या में मौजूद होते हैं.
प्रशासन के मुताबिक वर्तमान समय में 72 हजार की संख्या में देशी और विदेशी पक्षी, पक्षी बिहार में मौजूद हैं. हाल ही में इस वेटलैंड को रामसर साइट के रूप में घोषित किया गया है, जिसके तहत आने वाले समय में इस सांडी पक्षी विहार को विश्व स्तरीय वेटलैंड के रूप में विकसित किया जाएगा. ऐसे में इस पक्षी महोत्सव में भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है. साथ ही प्रशासन ने लोगों से पक्षी महोत्सव में शामिल होकर पर्यावरण से जुड़ने की अपील की है.
इस बारे में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि सांडी पक्षी विहार में आगामी 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव कराया जाएगा, जिसमें तमाम प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.