हरदोई: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए आरएसएस के जिला कार्यवाहक अपनी टीम के साथ शहरी और ग्रामीण इलाके में सैनिटाइज करने का काम कर रहें हैं. रोजाना कार्यवाहक अपनी टीम के साथ गांव और शहर के करीब 100 घरों को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं.
जिला कार्यवाहक संजीव खरे ने बताया कि अब तक करीब दो हजार से अधिक घरों को सैनिटाइज किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि गांव और शहर में बने मकानों और वहां की गलियों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और बचाव की जानकारी भी दी जा रही है.