ETV Bharat / state

राशन कोटे पर गरीबों को बांटने के लिए भेजा गया सड़ा हुआ अनाज - hardoi rotten wheat

हरदोई में राज्य भंडारण निगम पिहानी के गोदाम से सड़ा हुआ गेहूं हरियावां ब्लॉक की बिजगवां एसएफसी गोदाम में भेज दिया गया. इसकी शिकायत एडीएम से की गई. एडीएम का कहना है कि इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भेजा गया सड़ा हुआ अनाज
भेजा गया सड़ा हुआ अनाज
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 12:50 AM IST

हरदोई: राज्य भंडारण निगम पिहानी के गोदाम से सड़ा हुआ गेहूं हरियावां ब्लॉक की बिजगवां एसएफसी गोदाम में भेज दिया गया. यह गेहूं उचित दर के विक्रेताओं को आवंटित होना था. सड़ा गेहूं देखकर गोदाम प्रभारी ने इसको लेने से मना कर दिया और इसकी शिकायत अधिकारियों से की. एडीएम संजय सिंह पूरे प्रकरण में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

गोदाम को भेजे गए गेहूं से आ रही था बदबू

राज्य भंडारण निगम के पिहानी गोदाम से 380 बोरी गेहूं ट्रक में लोडकर हरियावां ब्लॉक के बिजगवां एसएफसी गोदाम भेजा गया. इस गेहूं का यहां से उचित दर विक्रेताओं को आवंटन किया जाना था, जहां से इसका वितरण कार्ड धारकों को किया जाना था. गेहूं भरा ट्रक जब हरियावां गोदाम पहुंचा और गेहूं उतारने के लिए जैसे ही ट्रक पर पड़ा तिरपाल खोला गया तो सड़े गेहूं की बदबू आने लगी. इसके बाद गोदाम प्रभारी विजय कुमार सिंह ने गेहूं की बोरियां खोलकर देखीं तो गेहूं इतना ज्यादा खराब था कि इंसान क्या जानवरों को भी नहीं खिलाया जा सकता था. इस संबंध में उन्होंने जब राज्य भंडारण निगम पिहानी के प्रभारी से बात की तो उनके द्वारा कहा गया कि ट्रक में जितनी बोरी सही हो वह उतरा लो, लेकिन गोदाम प्रभारी ने यह कहकर गेहूं लेने से मना कर दिया कि वह सब बोरी नहीं जांच पाएंगे. गोदाम प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं गोदाम में है और इस लायक नहीं है कि उसे कोटेदारों को दिया जाए. गेहूं गीला और सड़ा हुआ बोरियों में भरा गया है और बोरिया भी हाथ से सिली हुई हैं. गेहूं की वापसी के लिए अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है.

पढ़ें: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवसः दूषित खान-पान से हर मिनट 44 लोग होते हैं बीमार

एडीएम ने दी जानकारी

अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि एफसीआई से गांवों में राशन वितरण के लिए एक ट्रक हरियावां एसएफसी के गोदाम पर भेजा गया था. इसमें गेहूं कुछ खराब हो चुका था, जिसकी शिकायत गोदाम प्रभारी ने की है. गोदाम प्रभारी ने अनाज लेने से मना कर दिया है. इस मामले में जांच कराई जा रही है कि अधोमानक कैसे हुआ. जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राशन को बदलवाया जा रहा है और उसके स्थान पर दूसरा गेहूं भिजवाया जा रहा है.

हरदोई: राज्य भंडारण निगम पिहानी के गोदाम से सड़ा हुआ गेहूं हरियावां ब्लॉक की बिजगवां एसएफसी गोदाम में भेज दिया गया. यह गेहूं उचित दर के विक्रेताओं को आवंटित होना था. सड़ा गेहूं देखकर गोदाम प्रभारी ने इसको लेने से मना कर दिया और इसकी शिकायत अधिकारियों से की. एडीएम संजय सिंह पूरे प्रकरण में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

गोदाम को भेजे गए गेहूं से आ रही था बदबू

राज्य भंडारण निगम के पिहानी गोदाम से 380 बोरी गेहूं ट्रक में लोडकर हरियावां ब्लॉक के बिजगवां एसएफसी गोदाम भेजा गया. इस गेहूं का यहां से उचित दर विक्रेताओं को आवंटन किया जाना था, जहां से इसका वितरण कार्ड धारकों को किया जाना था. गेहूं भरा ट्रक जब हरियावां गोदाम पहुंचा और गेहूं उतारने के लिए जैसे ही ट्रक पर पड़ा तिरपाल खोला गया तो सड़े गेहूं की बदबू आने लगी. इसके बाद गोदाम प्रभारी विजय कुमार सिंह ने गेहूं की बोरियां खोलकर देखीं तो गेहूं इतना ज्यादा खराब था कि इंसान क्या जानवरों को भी नहीं खिलाया जा सकता था. इस संबंध में उन्होंने जब राज्य भंडारण निगम पिहानी के प्रभारी से बात की तो उनके द्वारा कहा गया कि ट्रक में जितनी बोरी सही हो वह उतरा लो, लेकिन गोदाम प्रभारी ने यह कहकर गेहूं लेने से मना कर दिया कि वह सब बोरी नहीं जांच पाएंगे. गोदाम प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि गेहूं गोदाम में है और इस लायक नहीं है कि उसे कोटेदारों को दिया जाए. गेहूं गीला और सड़ा हुआ बोरियों में भरा गया है और बोरिया भी हाथ से सिली हुई हैं. गेहूं की वापसी के लिए अधिकारियों से सम्पर्क कर उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है.

पढ़ें: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवसः दूषित खान-पान से हर मिनट 44 लोग होते हैं बीमार

एडीएम ने दी जानकारी

अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि एफसीआई से गांवों में राशन वितरण के लिए एक ट्रक हरियावां एसएफसी के गोदाम पर भेजा गया था. इसमें गेहूं कुछ खराब हो चुका था, जिसकी शिकायत गोदाम प्रभारी ने की है. गोदाम प्रभारी ने अनाज लेने से मना कर दिया है. इस मामले में जांच कराई जा रही है कि अधोमानक कैसे हुआ. जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राशन को बदलवाया जा रहा है और उसके स्थान पर दूसरा गेहूं भिजवाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.