हरदोई: जिले में एक फौजी की राइफल घर से चोरी हो गई. फौजी की पत्नी घर पर एक बच्चे को छोड़कर गई थी, जिसके बाद वापस आने पर राइफल गायब थी. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है. इस मामले में जो सत्यता पाई जाएगी उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
फौजी के घर से गायब हुई राइफल
- सेना के जवान की राइफल चोरी होने का यह मामला जिले के सरायथोक पूर्वी का है.
- जलालुद्दीन दिल्ली में आर्मी पोस्ट पर तैनात हैं और उनका परिवार हरदोई में रहता है.
- परिजनों के मुताबिक जलालुद्दीन की तबीयत खराब होने पर उनकी पत्नी उनके पास दिल्ली चली गई.
- वह बेटे को घर में छोड़कर गई थी.
- फौजी की पत्नी जब वापस लौटी तो उन्होंने घर का सामान चेक किया, जिसमें घर में रखी राइफल गायब थी.
- राइफल चोरी की सूचना जलालुद्दीन और उनके परिजनों ने पुलिस को दी.
- राइफल चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
- इस मामले में पुलिस राइफल चोरी की घटना को लेकर गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: बीजेपी नेता के घर से भैंस चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
जलालुद्दीन नाम के एक व्यक्ति ने राइफल चोरी की सूचना पुलिस को दी है. इस मामले में इलाकाई पुलिस को उनके घर भेजा गया था. तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक