हरदोईः शहर के सर्कुलर रोड पर गहरे नाले में गाय गिर गई थी. वह नाले से बाहर आने की कोशिश करती रही, लेकिन नाला गहरा होने के कारण निकल नहीं पाई. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर आई फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से गाय को नाले से निकाला.
- शहर के सर्कुलर रोड पर गहरे नाले में गाय गिर गई थी.
- नाला इतना गहरा था कि गाय को ऊपर लाने में काफी दिक्कत हुई.
- स्थानीय गौ सेवकों और दमकल कर्मियों ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन किया.
- कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाल लिया गया.
- रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों का मजमा लगा रहा.
नाले में गाय गिरी थी. सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से गाय को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
-असलम खान, दमकल कर्मी