हरदोई: यूपी के हरदोई में हॉकी के खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. श्रीशचंद्र मेमोरियल की ओर से आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है. इसमें हरदोई जिले की दो और प्रदेश की 14 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस आयोजन से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों का मनोरंजन भी होगा.
- हॉकी जैसे खेलों का क्रेज कम होता जा रहा है. इससे हॉकी के खिलाड़ी और प्रशंसकों की संख्या कम हो रही है.
- हॉकी से जुड़ी खेल प्रतिभाओं को निखारने और लोगों में हॉकी के प्रति खेल भावना को बढ़ाने के लिए जनपद में श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
- इसमें प्रदेश भर की 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में हरदोई जिले की दो टीमें प्रतिभाग कर रही हैं.
- यह टूर्नामेंट 5 दिनों तक चलेगा और हॉकी से जुड़े हुए खेल प्रेमी खेल का लुत्फ उठाएंगे.
- हॉकी से जुड़े हुए खिलाड़ी, जिन्हें अभी तक एक अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिला था उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन देखने को मिलेगा.
- ऐसे में उन खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा.
- खिलाड़ियों को देखकर भविष्य के हॉकी खिलाड़ी भी तैयार होंगे, जो प्रदेश और देश में अपने साथ ही जनपद का नाम भी रोशन करेंगे.
अपने पिता के नाम पर श्रीश चंद्र मेमोरियल प्रादेशिक हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कराया है. इसी तरह वह प्रत्येक वर्ष आयोजन कराते रहेंगे ताकि हॉकी के खेल को बढ़ावा मिले और इस खेल से जुड़े हुए नए खिलाड़ी भी तैयार हो सकें, जो देश और प्रदेश में अपना नाम रोशन कर सकें.
नरेश अग्रवाल, भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 14 टीमें प्रदेश के कई जिलों की हैं और दो टीमें हरदोई जिले की प्रतिभाग कर रही हैं. यह टूर्नामेंट 5 दिनों तक चलेगा और इससे खेल भावना खिलाड़ियों में विकसित होगी साथ ही हॉकी खेल को भी बढ़ावा मिलेगा.
अजय प्रताप सिंह, एकेडेमिक प्रबंधक