हरदोई: कोरोना संक्रमण काल में आम लोगों को खाने पीने को लेकर कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन भी प्रयासरत है. लेकिन हरदोई में रेड क्रॉस सोसाइटी ने सामुदायिक रसोई की शुरुआत की है. रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों के सहयोग से शुरू की गई इस सामुदायिक रसोई में रोजाना निराश्रित बेसहारा और जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है. साथ ही रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य जरूरतमंदों के घर भोजन भी पहुंचाते हैं.
इसे भी पढ़ें-हरदोई: जिला प्रशासन ने छापेमारी कर बरामद की खाद्य सामग्री, जारी किया नोटिस
जरूरतमंदों की मदद के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी ने आम जनमानस को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है. जिसके जरिए रेडक्रास भवन में रोजाना 250 लोगों को भोजन मुहैया कराया जाता है. साथ ही ऐसे लोग जो रेडक्रास भवन नहीं आ सकते उन लोगों को रेडक्रास सोसायटी के सदस्य उनके घर पर भोजन के पैकेट पहुंचाते हैं. रोजाना 200 पैकेट रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य बांटते हैं, ताकि कोई भूखा न सोए और हर जरूरतमंद लोग तक भोजन पहुंचाया जा सके.
इस बारे में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के चलते यह जरूरत महसूस हुई कि जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाया जाए. उनका प्रयास है कि कोई भूखा ना सोए.